हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में वाल्मीकि समाज ने शहीदों को दी पुष्प श्रद्धांजलि, चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने का लिया प्रण - Galvan Valley

नाहन में रविवार को वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने भारत-चीन विवाद में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने का प्रण लिया है.

Valmiki Samaj paid tribute to the martyrs
शहीदों को दी पुष्प श्रद्धांजलि देते वाल्मीकि समाज के लोग

By

Published : Jun 21, 2020, 5:14 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने भारत-चीन विवाद में शहीए हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. लोगों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर देश पर कुर्बान हुए शहीदों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा.

वाल्मीकि सभा के सदस्यों ने चीन की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से चीन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही लोगों ने चीन के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए चाइना मेड सामान का बहिष्कार करने का प्रण लिया है.

वीडियो

इसके अलावा सदस्यों ने लोगों से भी चीनी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करने की अपील की है, ताकि चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके और वो समझ सके कि भारत पर हमला करेगा, तो भारत चुप नहीं बैठेगा.

ये भी पढ़ें:दिव्या कपूर मामले को लेकर बीजेपी मंडल रामपुर ने पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

स्थानीय निवासी रमन कल्याण ने बताया कि आज भारत-चीन विवाद में शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारे जो बहादुर जवान शहीद हुए है, उनके बलिदान का बदला चीन से लिया जाए.

कुल मिलाकर चीन के खिलाफ देश सहित प्रदेशवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वो लगातार केंद्र सरकार से चीन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि 16 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details