नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने भारत-चीन विवाद में शहीए हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. लोगों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर देश पर कुर्बान हुए शहीदों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा.
वाल्मीकि सभा के सदस्यों ने चीन की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से चीन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही लोगों ने चीन के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए चाइना मेड सामान का बहिष्कार करने का प्रण लिया है.
इसके अलावा सदस्यों ने लोगों से भी चीनी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करने की अपील की है, ताकि चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके और वो समझ सके कि भारत पर हमला करेगा, तो भारत चुप नहीं बैठेगा.