हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से बढ़ी परेशानी, प्रदर्शन की चेतावनी

उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल (Paonta Civil Hospital Vacant post) पा रही है. ऐसे में बाहती विकास युवा मंच ने 20 दिसंबर को सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Bahati Vikas Yuva Manch demonstration
सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब

By

Published : Dec 19, 2021, 12:58 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीजों की (no radiologist in civil hospital Paonta) परेशानी बढ़ गई है. खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है. बाहती विकास युवा मंच जिला (Bahati Vikas Yuva Manch Paonta) सिरमौर के आग्रह पर पांवटा साहिब में लगभग एक दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं की बैठक रविवार को विश्राम गृह के प्रांगण में आयोजित की गई. इससे पहले शनिवार को भी बैठक हुई थी.

बाहती विकास युवा मंच जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, गोकुल नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, चेयरमैन सुशील तोमर व जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा ने बताया कि पांवटा सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है, जिस पर प्रशासन व सरकार का कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में 20 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन का (Civil Hospital Paonta Sahib problem) निर्णय लिया गया है. बैठक में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं व युवक मंडल, महिला मंडल सदस्यों ने इस प्रदर्शन में सहयोग करने का पूर्ण विश्वास दिलाते हुए धरने में शामिल होने की बात कही है.

संस्था के सदस्यों का कहना है कि जब तक सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist post vacant Paonta hospital) की नियुक्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती, तब तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. संस्था के सदस्यों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में फिर शर्मसार हुई ममता! चंबा में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details