नाहन: चूड़धार के जंगल से 3 दिन पहले लापता 58 वर्षीय उत्तराखंड की महिला जानकी देवी नौहराधार तहसील के घंडूरी गांव में सुरक्षित (Uttarakhand woman missing from Churdhar) पहुंच गई है. महिला ने घंडूरी गांव पहुंच कर अपने बेटे से फोन पर बातचीत की और कहा कि लौटते वक्त रास्ता भटक गई थी और वह इस समय उपमंडल संगड़ाह के घंडूरी गांव में है. दरअसल लापता हुई महिला को लेने के लिए महिला के परिजन गाड़ी लेकर सराह से घंडूरी के लिए निकले व उन्हे सकुशल पाकर राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कालसी की रहने वाली जानकी देवी 12 मई को अपने परिवार के साथ चूड़धार यात्रा पर निकली थी. महिला के साथ उसका पति, बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. शुक्रवार को जब परिवार यात्रा से वापस लौट रहा था, तो कालाबाग के समीप महिला अन्य लोगों से पीछे रह गई थी और परिवार के अन्य लोगों को इसकी भनक नहीं लगी. कुछ दूरी पर जब परिवार वालों ने देखा तो उनमें से एक व्यक्ति कम था. परिजनों ने पाया कि महिला जानकी देवी (58) पीछे रह गई है. इसके बाद परिवार वालों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने शुक्रवार चौपाल पुलिस को इसकी सूचना दी.