पांवटा साहिब: प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी समिति की बैठक के दूसरे दिन उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पांवटा साहिब पहुंचेंगे. त्रिवेंद्र रावत के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई है. देहरादून से पारंपरिक वाद्य यंत्र वादकों को बुलाया गया है.
इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, ताकि आने वाले चुनाव में भाजपा को कैसे जीत दिलाई जाए और 2022 में मिशन रिपीट को कामयाब बनाया जा सके. इस बैठक में मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर भी मंथन होगा.