नाहन: सिरमौर जिला की बढ़ाना पंचायत का नाम बदलने पर क्षेत्रवासियों में नाराजगी है. जिसके चलते सोमवार को बढ़ाना व किल्लौड़ गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने डीसी डॉ. आरके परूथी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
दरअसल बढ़ाना व किल्लौड़ गांव के ग्रामीणों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बढ़ाना पंचायत का नाम बदलकर कलाथा बढ़ाना करने पर उन्हें सख्त ऐतराज है. साथ ही स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में डीसी से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहना है कि इस बाबत उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया है. कुछ स्वार्थी लोगों ने पंचायत का नाम चेंज करवाया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में उन्होंने डीसी से मांग की है कि कई दशकों से चला आ रहा ग्राम पंचायत बढ़ाना का नाम बढ़ाना ही रहने दिया जाए. वहीं, अगर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:तय तारीख के तीन दिन बाद होली पहुंची सिलेंडर की गाड़ी, महिलाओं ने किया हंंगामा