नाहन: पांवटा साहिब विकास खंड के तहत पड़ने वाली नाहन निर्वाचन क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) की 12 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा आज स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने की. इस बैठक में संबंधित पंचायतों में पेयजल, सिंचाई, बिजली, सड़क, पुल आदि विकास कार्यों पर विधायक बिंदल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए इनकी समीक्षा की. साथ ही विधायक ने यह भी जानकारी दी कि माजरा क्षेत्र में जल्द ही हॉकी खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ मैदान (astroturf ground in Majra area) की सुविधा मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) द्वारा इस मैदान का शिलान्यास किया जाएगा. विधायक राजीव बिंदल ने बताया कि माजरा का इतिहास बताता है कि लंबे समय से यहां के लोग हॉकी खेलते आए हैं. यहां तक कि जिला के अन्य क्षेत्रों से भी खिलाड़ी यही पर हॉकी खेलने आते रहे हैं. लिहाजा माजरा में एस्ट्रोटर्फ मैदान की सुविधा प्रदान करने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे. बिंदल ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माजरा क्षेत्र में अब एस्ट्रोटर्फ मैदान प्राप्त हुआ है. 8 मई को इस मैदान का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur will lay foundation stone of astroturf ground in Majra ) करेंगे. आशा है कि माजरा क्षेत्र पुनः जिला सिरमौर में खेलों के लिए स्थापित हो.
समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पांवटा साहिब विकास खंड में पड़ने वाली नाहन की 12 पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा आज की गई है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों के अंदर अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की तैयारी की जा रही है. आईपीएच कॉलोनी से लेकर टोकियों होते हुए खैरी तक सड़क निर्माण के लिए तेजी से कार्य चल रहा है. 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का लोकार्पण 15 जून तक करने का लक्ष्य रखा गया है.