हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15 अक्टूबर को सिरमौर दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने पर गिरिपार में कार्यक्रम - गिरिपार में धन्यवाद कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में बीजेपी मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी न रहे इसके लिए बीजेपी लगातार रणनीति तैयार कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं की प्रदेश में चुनावी सभाएं हो रही हैं. अब इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को सिरमौर जिले के दौरे पर आ रहे हैं. सिरमौर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. (hatti community in himachal) (Union Home Minister Amit Shah Himachal Visit )

Union Home Minister Amit Shah will be on Sirmaur tour
सिरमौर जिले के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

By

Published : Oct 9, 2022, 8:19 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 12:55 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी की चुनावी गतिविधियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी शनिवार को यमुना शरद महोत्सव में सीएम जयराम ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि, करीब 6 दशकों के बाद गिरिपार क्षेत्र की जनजाति दर्जे की मांग पूरी होने पर देश के गृह मंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर जिले के दौरे पर रहेंगे.

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि 15 अक्टूबर को सतोन पंचायत में देश के गृह मंत्री अमित शाह का दौरा लगभग फाइनल हो चुका है. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है. इसके साथ ही उन्होंने सभी जनता से इस कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध किया. (CM Jairam Thakur in Yamuna Sharad Mahotsav.)

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि टोंस नदी के दूसरी तरफ उत्‍तराखंड में वहां जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्रदान है. भौगोलिक स्‍थि‍ति यहां की एक जैसी है. 1967 में ही उत्‍तराखंड में जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्राप्‍त हो गया था. हिमाचल के भूभाग में रह रहे लोगों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही थी. अब केंद्र सरकार की ओर से इस पर मुहर लगाई गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को बड़ी राहत दी है. (Cm Jairam Visit Sirmaur)

यमुना शरद महोत्सव में पहुंचे सीएम जयराम.

करीब 3 लाख की आबादी होगी लाभान्वित- करीब 60 साल बादहाटी समुदाय की ये मांग पूरी हुई है. ऐसे में इस फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. दरअसल इस फैसले से गिरिपार की 154 पंचायतों की करीब 3 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने के बाद इस क्षेत्र को आरक्षण से लेकर केंद्रीय योजनाओं का फंड, नौकरियों में आरक्षण जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी. कुल मिलाकर दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले इलाके का कायाकल्प करने के लिहाज से ये बड़ा फैसला साबित हो सकता है. अनुसूचित जाति का दर्जा (Scheduled Tribe status to Hatti community) मिलने के बाद इस क्षेत्र को आरक्षण से लेकर केंद्रीय योजनाओं का फंड, नौकरियों में आरक्षण जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी. कुल मिलाकर दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले इलाके का कायाकल्प करने के लिहाज से ये बड़ा फैसला साबित हो सकता है.

यमुना शरद महोत्सव में सीएम जयराम ठाकुर.

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार का हाटी समुदाय को तोहफा, मिलेगा ST का दर्जा

Last Updated : Oct 9, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details