नाहन:जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा (Ultra Marathon Runner Sunil Sharma) सोमवार दोपहर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के दौरान धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वह अपने जीवन में अब तक लगभग दो लाख किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन थकान नहीं (Sunil Sharma Join Aam Aadmi Party) हुई, लेकिन हिमाचल प्रदेश सचिवालय के चक्कर काटते-काटते वह थक चुके हैं.
सुनील शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्पोर्ट्स को लेकर दोहरे मापदंड हैं. सिफारिश हो, तो ऐसी खेलों की नीति तैयार कर दी जाती है, जिसे पूरी दुनिया में चंद देश ही खेलते (Sunil Sharma Target BJP Government) हैं. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट को लेकर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन यह जरूर कहना चाहते हैं कि क्रिकेटर को चंद मिनटों में ही नौकरियों और इनामों की घोषणा कर दी जाती है.