हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'आप' के हुए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा, कही ये बात - Sunil Sharma Target BJP Government

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा (Ultra Marathon Runner Sunil Sharma) आप में शामिल हो गए हैं. सुनील शर्मा ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में पार्टी का दामन (Sunil Sharma Join Aam Aadmi Party) थामा.

(Sunil Sharma Join Aam Aadmi Party
सुनील शर्मा आप में शामिल

By

Published : Apr 18, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 7:35 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा (Ultra Marathon Runner Sunil Sharma) सोमवार दोपहर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के दौरान धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वह अपने जीवन में अब तक लगभग दो लाख किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन थकान नहीं (Sunil Sharma Join Aam Aadmi Party) हुई, लेकिन हिमाचल प्रदेश सचिवालय के चक्कर काटते-काटते वह थक चुके हैं.

सुनील शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्पोर्ट्स को लेकर दोहरे मापदंड हैं. सिफारिश हो, तो ऐसी खेलों की नीति तैयार कर दी जाती है, जिसे पूरी दुनिया में चंद देश ही खेलते (Sunil Sharma Target BJP Government) हैं. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट को लेकर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन यह जरूर कहना चाहते हैं कि क्रिकेटर को चंद मिनटों में ही नौकरियों और इनामों की घोषणा कर दी जाती है.

गौर रहे कि सुनील शर्मा ने अल्ट्रा मैराथन व सामाजिक कार्यों में एक अलग मुकाम हासिल किया है. श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के माइना बाग हेलीपैड पर समूचे सिरमौर के भाजपा नेताओं ने एक कागज पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री से सुनील को डीएसपी का पद देने की वकालत की थी. इस बात को चार साल का समय बीत चुका है, लेकिन कुछ नहीं बना. ऐसे में आज वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि सुनील के साथ श्री रेणुका जी से सुरेंद्र ठाकुर, ददाहू से दंत चिकित्सक डॉ. दिनेश, श्री रेणुका जी से जय प्रकाश व नाहन में मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाने वाले सुभाष शर्मा ने भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: युवाओं का AAP की तरफ बढ़ रहा रुझान, कांग्रेस के साथ बीजेपी नेता भी थाम रहे 'आप' का हाथ: दुर्गेश पाठक

Last Updated : Apr 18, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details