नाहन: गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने का आंखों में सपना लिए बैंगलोर से साइकिल यात्रा पर निकले 2 युवक शनिवार को सिरमौर जिला पहुंचे. इस कठिन सफर पर चलते हुए यह दोनों युवा अपने मिशन को कंप्लीट करने के लिए 29 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों में तकरीबन 24 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल पर ही पूरा करेंगे.
11 जुलाई से शुरू इस सफर को तय करते हुए जिला में प्रवेश करने वाले यह दोनों युवा अब तक करीब 8500 किलोमीटर का सफर कर चुके हैं. दरअसल बैंगलोर के कडुगोडी के धनुम एम व यादगोंदनहल्ली से ताल्लुक रखने वाले हेमंत ग्लोबल वार्मिंग व साक्षरता का संदेश लेकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं.
इसी कड़ी में शनिवार देर शाम यह दोनों युवा जिला मुख्यालय नाहन से भी अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए चंडीगढ़ की तरफ रवाना हो गए. जबकि इससे पहले वह पांवटा साहिब पहुंचे थे. दोनों युवाओं के इस मिशन को रोटरी क्लब द्वारा संपोसर किया गया है. लिहाजा जिला में पहुंचने पर युवाओं का यहां रोटरी क्लब से जुड़े लोगों ने स्वागत किया.
बातचीत में साइकिल सवार हेमंत ने बताया कि वह इसी साल 11 जुलाई 2021 को साइकिल पर चले थे और अब तक करीब 8500 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. जबकि अभी करीब 15 हजार किलोमीटर का सफर बाकी है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी यह यात्रा पूरी होती है, तो यह एक नया गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड होगा. उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा पर वह लोगों के बीच ग्लोबल वार्मिंग व साक्षारता का भी संदेश पहुंचा रहे हैं.
हेमंत ने बताया कि यह कार्यक्रम रोटरी बैंगलोर व्हाइटफील्ड सेंट्रल (Dist.3190) द्वारा इंटरनेशनल फेलोशिप ऑफ साइक्लिंग रोटेरियन्स (Dist.3190), शिशु मंदिर एजुकेशन सेंटर, मैत्री एकोटेक प्राइवेट लिमिटेड और डॉ. दुर्गा प्रसाद रेड्डी (कार्डियोथोरेसिक सर्जन, बैंगलोर) के सहयोग से प्रायोजित किया गया है. इसके लिए उन्होंने संबंधित संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया है.
कुल मिलाकर दोनों युवाओं का जागरूकता संदेश पहुंचाने के साथ-साथ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाना सपना है. लिहाजा अपनी मंजिल को पाने के लिए दोनों युवाओं का यह सफर लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें:जेल सुधार की मिसाल बना हिमाचल, कैदी करते हैं 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, अब जल्द सिल सकते स्कूल के यूनिफॉर्म