हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चूड़धार के घने जंगलों में सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 48 घंटे बाद मिले दोनों लापता पर्यटक - Nahan

सोलन जिले के अर्की के रहने वाले पांच लोग चूड़धार यात्रा पर निकले थे. दल के दो लोग अपने बाकी साथियों से बिछड़ गए थे. सोमवार को पुलिस ने उन्हें नाजुक हालत में रेस्क्यू कर लिया है.

Two tourist missing in churdhar forest found after 48 hours

By

Published : Jun 17, 2019, 11:44 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा के दौरान लापता हुए दोनों यात्रियों को 48 घंटे बाद गंभीर हालत में रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों यात्री कंडानाला के जंगल में मिले, जिन्हें इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया गया.

बता दें कि सोमवार को वन विभाग और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ चूड़धार के जंगल में सर्च ऑपरेशन छेड़ा था. शनिवार को सोलन जिले के अर्की के पांच लोग चूड़धार यात्रा पर निकले थे. शिव मंदिर में दर्शन के बाद पांचों यात्री देर शाम को वापस चले. शाम करीब सात बजे तीसरी नामक स्थान पर चाय पीने के लिए रुके. इसके बाद वापस नौहराधार के लिए निकले.

दो यात्री भुवनेश्वर शर्मा (40) और कुलदीप (36) ने कुछ देर रुकने की बात कही. रात करीब दस बजे वहां से निकले तीनों युवक नौहराधार पहुंच गए. देर तक जब चाय पीने के बाद रुके. दोनों यात्री नौहराधार नहीं पहुंचे तो उन्होंने उन्हें मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल का सिग्नल नहीं मिल पाया.

रात करीब 11 बजे भुवनेश्वर व कपिल का फोन आया और कहा कि वे रास्ता भटक गए हैं. इसके बाद रात को तीनों यात्री उनकी तलाश में वापस जंगल की ओर गए. लंबी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो वह वापस नौहराधार आ गए. रविवार को वे दोबारा अपने साथियों को ढूंढने निकले, लेकिन रविवार दिनभर की तलाश के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने नौहराधार पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

वहीं, पुलिस ने सोमवार सुबह ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन छेड़ दिया. सोमवार को भी दिनभर पुलिस और वन विभाग के जवान ग्रामीणों के साथ दोनों की तलाश में जुटे रहे. देर शाम रेस्क्यू टीम ने दोनों को तलाश लिया है. रेस्क्यू टीम ने इसकी सूचना नौहराधार पुलिस चौकी को भी भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details