नाहन: संगड़ाह उपमंडल के तहत हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर रनवा मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर को एक निजी बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर (Road Accident in Nahan) हो गई. इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत (Two Person died in Road accident) हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पंजाह गांव के दो युवक बाइक पर सवार होकर हरिपुरधार की और आ रहे थे. इसी बीच हरिपुरधार की तरफ से आ रही एक निजी बस व बाइक के बीच रनवा गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर पलट गई और दोनों बाइक सवार उछल कर सड़क से बाहर करीब 100 फीट गहरी खाई में लुढ़क गए. घटना की सूचना मिलते ही लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
ये भी पढ़ें:Task force committee meeting in Nahan: मारकंडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी गया तो कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन
पुलिस भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुट गए. बाइक सवार पंजाह निवासी 27 वर्षीय मदन व 25 वर्षीय मनोज को गंभीर चोटें आईं थीं, जिन्हें तुरंत सीएचसी हरिपुरधार लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों घायलों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन ददाहू पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया. मनोज सेना में कार्यरत थे. दोनों युवक बढ़ोल पंचायत के पंजाह गांव के रहने वाले थे.
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि (DSP sangrah on road accident) की है. उन्होंने कहा कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें:New Year Celebration in Shimla: नए साल के जश्न के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यहां-यहां तैनात रहेगी पुलिस