हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अलग-अलग हादसों में महिला सहित 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - sirmaur woman suicide news

सिरमौर में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला सहित 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का हैय यहां गत्ता फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरियाणा के नारायमगढ़ निवासी, मुकुल कुमार के तौर पर हुई है.

sirmaur woman suicide news
concept image

By

Published : Jan 29, 2020, 12:26 PM IST

नाहनःजिला सिरमौर में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला सहित 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का हैय यहां गत्ता फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरियाणा के नारायमगढ़ निवासी, मुकुल कुमार के तौर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि डाई पंचिंग मशीन की चपेट में आने युवक की मौत हुई है. हादसे के बाद कामगारों ने इसकी सूचना उद्योग प्रबंधन को दी.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज भेजा.

दूसरा मामला पच्छाद की बागथन पंचायत का है. यहां एक विवाहिता ने फंदा लगाकार खुदकुशी कर ली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा. जानकारी के मुताबिक बागथन पंचायत के कुडलु गांव में विवाहिता रीना देवी (29) ने अपने घर के कमरे में फंदा लगा लिया.

बताया जा रहा है कि रीना ने बीते साल अगस्त महीने में कुडलु निवासी वीरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों मामलों की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.

ये भी पढ़ें-शादी की सालगिरह पर पति और सास ने महिला को पीटा...नीला पड़ गया पूरा शरीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details