नाहनःजिला सिरमौर में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला सहित 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का हैय यहां गत्ता फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरियाणा के नारायमगढ़ निवासी, मुकुल कुमार के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि डाई पंचिंग मशीन की चपेट में आने युवक की मौत हुई है. हादसे के बाद कामगारों ने इसकी सूचना उद्योग प्रबंधन को दी.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज भेजा.
दूसरा मामला पच्छाद की बागथन पंचायत का है. यहां एक विवाहिता ने फंदा लगाकार खुदकुशी कर ली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा. जानकारी के मुताबिक बागथन पंचायत के कुडलु गांव में विवाहिता रीना देवी (29) ने अपने घर के कमरे में फंदा लगा लिया.
बताया जा रहा है कि रीना ने बीते साल अगस्त महीने में कुडलु निवासी वीरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों मामलों की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.
ये भी पढ़ें-शादी की सालगिरह पर पति और सास ने महिला को पीटा...नीला पड़ गया पूरा शरीर