हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में अब इन 2 जगहों पर भी पैराग्लाइडिंग को मिली मंजूरी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - नाहन में नई पैराग्लाइडिंग साइटें

पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में अब दो और नई साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए चिन्हित की (New Paragliding sites in Nahan) गई है. जिसे प्रदेश सरकार की और से हरी झंडी मिल गई है. इससे जहां जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध (Paragliding in sirmaur)होंगे.

New Paragliding sites in Nahan
नाहन में नई पैराग्लाइडिंग साइटें

By

Published : Apr 18, 2022, 6:25 PM IST

नाहन:जिलासिरमौर में अब जल्द ही 2 और अन्य स्थानों से देश-विदेश से पैराग्लाइडर उड़ान भर (New Paragliding sites in Nahan) सकेंगे. जिले के हरिपुरधार के समीप बड़याल्टा व श्री रेणुका जी के ददाहू साइट्स को पैराग्लाइडिंग के लिए हरी झंडी मिल गई है. हाल ही में तकनीकी टीम ने निरीक्षण करने के बाद इन दोनों ही साइट्स को पैराग्लाइडिंग के लिए बेहतर करार दिया है. लिहाजा तकनीकी टीम की हरी झंडी मिलने के बाद अब संबंधित दोनों ही साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए सरकार द्वारा नोटिफाई किया जाएगा.

बड़याल्टा पैराग्लाइडिंग साइट को नोटिफाई करने के लिए मामला प्रदेश सरकार को भेज जा चुका है, जबकि ददाहू साइट को नोटिफाई करने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही (Paragliding in sirmaur) है. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों साइट्स को सरकार द्वारा नोटिफाई कर दिया जाएगा. लिहाजा बड़याल्टा व ददाहू के साथ जिला में पैराग्लाइडिंग के लिए अब तीन साइट हो जाएंगी. राजगढ़ के सैरजगास को पहले ही सरकार पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई कर चुकी है.

नाहन में नई पैराग्लाइडिंग साइटें

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला सिरमौर में हाल ही में बड़याल्टा व ददाहू दोनों ही साइट्स को तकनीकी टीम ने पैराग्लाइडिंग के लिए मंजूरी दे दी है, जिसकी टीम ने बहुत अच्छी रेटिंग भी की (Paragliding Sites in himachal) है. इन दोनों साइट की लैंडिंगग भी बहुत अच्छी जगह चयनित की गई है. डीसी ने बताया कि टीम की अप्रूवल के बाद बड़याल्टा पैराग्लाइडिंग साइट को नोटिफाई करने के लिए मामला भेज दिया गया है. जबकि ददाहू की साइट को लेकर कागजी कार्रवाई की औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. यह मामला भी जल्द सरकार को भेज दिया जाएगा.

डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर में इससे पहले राजगढ़ के सैरजगास में पैराग्लाइडिंग के लिए सरकार की भी मंजूरी मिल चुकी (DC Sirmaur on nahan Paragliding Site) है, जिस पर कार्य चल रहा है. यह साइट भी हिमाचल प्रदेश की अन्य साइट से अलग है, क्योंकि यहां टेक ऑफ व लैंडिंग एक ही स्थान पर की जा सकती है. लिहाजा जिले में तीनों साइट तकनीकी टीम द्वारा बेहतर पाई गई है. कुल मिलाकर सिरमौर जिले में तीन स्थानों पर पैराग्लाइडिंग से जहां जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा: सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में होगी पैराग्लाइडिंग, रेट भी निर्धारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details