नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओरिसन फार्मा कंपनी के कर्मचारियों में कोरोना वायरस मिलने का सिलसिला जारी है. हिमालयन कॉलेज के ठीक सामने गुरुवार रात हरियाणा की सीमा में स्थित शिवालिक कॉलोनी में रह रहे कंपनी के दो और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हालांकि, यह दोनों ही नए मामले हिमाचल के खाते में नहीं आएंगे क्योंकि वह हरियाणा की सीमा में रह रहे थे, लेकिन हिमाचल की चिंता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि ओरिसन फार्मा हिमाचल की सीमा में स्थित है. इस कंपनी के कर्मचारियों का आना-जाना हिमाचल के अलावा हरियाणा के यमुनानगर व अंबाला जिलों से भी रहता था.
स्थानीय प्रशासन ने कंपनी को लेकर पूरी सावधानी शुरू से ही बरती हुई थी. गौरतलब है कि बीती शाम ही नाहन की रहने वाली एक महिला का बेटा भी संक्रमित पाया गया है. वह महिला ओरिसन फार्मा में ही अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थी. जानकारी के मुताबिक अब संक्रमित पाए गए कंपनी का एक कर्मचारी कुरुक्षेत्र जिला का रहने वाला है, जबकि दूसरा यमुनानगर जिला से संबंध रखता है.