हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालाअंब में फिर आए 2 कोरोना पाॅजिटिव मामले, त्रिलोकपुर कोविड सेंटर किया जाएगा शिफ्ट - सिरमौर कोरोना न्यूज

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कोरोना पॉजिटिव के शुक्रवार शाम दो और पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 486 पहुंच चुकी है, जबकि 293 लोगों इस संक्रमण से ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है.

two more new corona positive cases in kalaamb sirmour
कालाअंब में दो नए कोरोना पॉजीटिव मामले

By

Published : Jun 12, 2020, 10:45 PM IST

नाहन: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. वहीं, जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में भी कोरोना पॉजीटिव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम एक बार फिर यहां से दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

ताजा मामलों में पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों में एक 28 वर्षीय युवक, जबकि दूसरा 33 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. यह दोनों व्यक्ति ओरिसन फार्मा कंपनी कालाअंब के पहले पॉजिटिव आ चुके कर्मचारियों के संपर्क में थे, जोकि वर्तमान में हिमालयन कॉलेज कालाअंब में रह रहे थे.

प्रशासन की ओर से दोनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया रहा है. वहीं, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम दो और मामले सामने आए हैं, जिन्हें त्रिलोकपुर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

गौरतलब है कि कालाअंब में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीं, जिला प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहा है और समय रहते प्रशासन की ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था.

बाता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 486 पहुंच चुकी है, जबकि 293 लोगों इस संक्रमण से ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details