हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 1 किलो 16 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला - पांवटा चरस मामला

पुरुवाला थाना अंतर्गत पुलिस टीम ने गोजर के पास सड़क पर नाका लगाया हुआ था. उसी समय किल्लोड़ की तरफ से एक गाड़ी आई, जिसे पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका. गाड़ी से तलाशी के दौरान सीट के नीचे से एक बैग के अंदर से 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर दिया है.

पांवटा चरस मामला
पांवटा चरस मामला

By

Published : Apr 28, 2021, 12:21 PM IST

पांवटा साहिबः पुरुवाला थाना के अंतर्गत पुलिस ने दो व्यक्तियों से 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की है. इसके बाद एनडीपीएस के तहत व्यक्ति पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

जानकारी मुताबिक पुलिस टीम ने गोजर के पास सड़क पर नाका लगाया हुआ था. उसी समय किल्लोड़ की तरफ से एक गाड़ी आई, जिसे पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका. गाड़ी से तलाशी के दौरान सीट के नीचे से एक बैग के अंदर से 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की.

दो लोग चरस के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने गाड़ी में सवार आलम चंद और गम्भीर सिंह निवासी देहरादून को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं, जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुरुवाला थाना के अंतर्गत चरस की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है. डॉ. खुशाल ने कहा कि सिरमौर पुलिस आगे भी नशे तस्करों के खिलाफ हमेशा इसी तरह काम करती रहेगी.

ये भी पढ़ें:पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details