सिरमौर:जिला सिरमौर में नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी (himachal police campaign against drugs) है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों को पकड़ा (drug smugglers arrested in Sirmaur) है. पहला मामला पांवटा साहिब के देवीनगर का है. पुलिस ने 5.28 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली की इन्द्रपाल, पुत्र मंगत राम, निवास वार्ड नंबर 10 देवीनगर काफी समय से अपने घर पर स्मैक बेचने का धंधा करता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा. इस दौरान घर से एक लिफाफे में स्मैक बरामद हुआ. मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.