हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मातम में बदला शादी का जश्न, सड़क हादसे में दो की मौत 16 घायल - खाई में गिरी पिकअप

महीपुर इलाके में यह हादसा उस समय पेश आया, जब एक पिकअप पोई-बोरड़ा से बारातियों को वापिस लेकर सैनधार इलाके के खैरी चांगन जा रही थी. पिकअप में करीब 18 लोग सवार बताए जा रहे हैं. पुलिस हादसे का कारण जानने में जुटी है.

उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे घायल.

By

Published : May 31, 2019, 4:27 AM IST

नाहन:श्री रेणुका जी थाना के तहत महीरपुर इलाके में बारातियों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एसएफआई के एक छात्र नेता सहित 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 16 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. इनमें से एक ही हालत नाजुक होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है. घायलों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.

वीडियो.

वहीं, पिकअप हादसे के बाद तीन बच्चों व एक महिला को नाहन लेकर आ रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हादसे में घायलों को और चोटें नहीं पहुंची. जिसके बाद घायलों को दूसरे वाहन में भेज दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही जिले के एडीसी अदित्य नेगी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, एएसपी वीरेंद्र ठाकुर, एसडीएम नाहन प्रदीप कुमार भी नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों में नाहन पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार पिकअप हादसे में छात्र नेता एसएफआई के जिला सचिव 21 वर्षीय सचिन को गंभीर अवस्था में नाहन लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य व्यक्ति बलबीर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी.

हादसे में ये लोग हुए घायल
इस दर्दनाक हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 38 वर्षीय हितेंद्र, 35 वर्षीय अनुप, 60 वर्षीय मेहर चंद, 9 वर्षीय रूद्र प्रकाश, 35 वर्षीय सुरेश, 11 वर्षीय रविंद्र, 10 वर्षीय प्रिंस, 9 वर्षीय सुक्षम, 29 वर्षीय सुभाष, 60 वर्षीय रामेश्वर, प्रदीप, 28 वर्षीय दीवान चंद, 35 वर्षीय सुनील, 24 वर्षीय मीतू शामिल हैं. जबकि 59 वर्षीय भगत राम को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है.

बारातियों को लेकर लौट रही थी पिकअप
बता दें कि गुरुवार की शाम महीपुर इलाके में यह हादसा उस समय पेश आया, जब बारातियों से भरी एक पिकअप (नं. एचपी71-2061) बारातियों को वापिस लेकर आ रही थी. सैनधार इलाके के खैरी चांगन से एक बारात पोउ-बोराड़ा गई थी. वापस लौटते हुए बारात में शामिल उक्त पिकअप महीपुर के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

घटना के कारणों को जानने में जुटी पुलिस
उधर, जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई है. जबकि अन्य घायल हुए है. फिलहाल हादसा कैसे हुआ, इसके कारणों की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details