नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन (Dr. Yashwant Singh Parmar Degree College Nahan) में नई शिक्षा नीति-2020 (New Education Policy in himachal) पर राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन (National Conference on New Education Policy in Nahan) किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद् आरसी सोबती करेंगे. 2 दिवसीय इस सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संदर्भ में गुरुवार दोपहर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश भारद्वाज ने विस्तार से जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए प्रिंसिपल डॉ. दिनेश भारद्वाज ने बताया कि नाहन कॉलेज के 60 साल के समय में यह पहला मौका होगा, जब यहां किसी राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को कॉलेज परिसर में किया जा रहा है. यह राष्ट्रीय सम्मेलन शिक्षा विभाग (National Conference Education Department) व भौतिक विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर के करीब 80 से 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और नई शिक्षा नीति से संबंधित शोध कार्य व उसके क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करेंगे.