नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के वाल्मीकि नगर में दो भाइयों की जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद मौत हो गई है. घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है.
जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय विजय कुमार व 50 वर्षीय मनोज कुमार ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अचेत हालत में दोनों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
दोनों भाईयों ने क्यों जहर निगला, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों ने कोई अज्ञात कैमिकल द्रव्य का इस्तेमाल किया. इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मौके से जहर निगलने वाले ग्लास की बरामदगी भी की है.
उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के मेडिकल अधीक्षक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 3 बजे के आसपास दो व्यक्तियों को अस्पताल में लाया गया था.