पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस टीम ने दो आरोपियों से 840 कैप्सूल की खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अगली जांच शुरू कर दी है.
जानकारी मुताबिक पुरूवाला थाना के तहत रामपुर घाट में पुलिस ने एक बाइक को रोककर तलाशी ली. ऐसे में तलाश के दौरान पुलिस को कैरी बैग से गत्ते के 6 डिब्बों में करीब 840 अवैध कैप्सूल बरामद हुए हैं. पुलिस ने बाइक सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूछताछ में एक बाइक सवार ने अपना नाम मुंशी राम और उसके साथी ने अपना नाम यशपाल, दोनों निवासी गांव अम्बोया बताया है.