हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिबः पुलिस ने पकड़ी 840 कैप्सूल की खेप, दो गिरफ्तार - पांवटा अवैध कैप्सूल की खेप

पांवटा साहिब में पुलिस ने 840 अवैध कैप्सूल की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

illegal capsules  in paonta
illegal capsules in paonta

By

Published : Oct 16, 2020, 11:00 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस टीम ने दो आरोपियों से 840 कैप्सूल की खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अगली जांच शुरू कर दी है.

जानकारी मुताबिक पुरूवाला थाना के तहत रामपुर घाट में पुलिस ने एक बाइक को रोककर तलाशी ली. ऐसे में तलाश के दौरान पुलिस को कैरी बैग से गत्ते के 6 डिब्बों में करीब 840 अवैध कैप्सूल बरामद हुए हैं. पुलिस ने बाइक सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूछताछ में एक बाइक सवार ने अपना नाम मुंशी राम और उसके साथी ने अपना नाम यशपाल, दोनों निवासी गांव अम्बोया बताया है.

डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. 840 कैप्सूल के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-किन्नौर: चीन सीमा की ओर बढ़ी सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही

ये भी पढ़ें-शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details