पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के माजरा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने को (indecent comments on Shivling on social media) लेकर उप प्रधान पिपलीवाला सफी मोहम्मद और मिश्रवाला महिला प्रधान के पति फरीद खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात पीपलीवाला प्रधान सफी मोहम्मद और मिश्रवाला महिला प्रधान के पति फरीद खान ने लोगों को भड़काया और थाना माजरा के बाहर इकट्ठा होने के लिए तैयार किया. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहींं, शुक्रवार को उन्हें पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मामले में शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां (comments on shivling) की जा रही थी. इसमें भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा के अध्यक्ष नसीम नाज और अरमान मलिक का नाम सामने आया था.मामला सामने आने के बाद मंगलवार दोपहर में इसको लेकर लोगों ने माजरा थाने में शिकायत कर विरोध जताया. जब दोनों आरोपियों को देर शाम थाने लाया गया तो लोगों का विरोध तेज हो गया. विरोध मंगलवार देर रात तक जारी रहा. विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित उपायुक्त आरके गौतम और एसपी ओमापति जम्वाल ने दोनों पक्षों से माहौल को शांत बनाए रखने का आग्रह किया. माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए नाहन और पांवटा से भी पुलिस बल मंगाया गया.