पांवटा साहिबः नवादा में गिरी नदी पर पुल के पास बने स्टोन क्रेशर की ओर जा रहा ट्रक अचानक सड़क से पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक के अंदर बैठे चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चालक और परिचालक को बाहर निकाला और पूरुवाला पुलिस को भी इसकी सूचना दी.
मिली जानकारी अनुसार पांवटा साहिब से नवादा होते हुए गिरी नदी के पुल पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक सड़क से पलट गया. ज्यादा खाई ना होने की वजह से यह बड़ा हादसा टल गया और ट्रक धान के खेत में जा गिरा. ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही नवादा के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रक के अंदर फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाला. लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया.