नाहन:ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर एक ट्रक के हवा में लटकने से लंबा जाम लग गया. इसके चलते सड़क मार्ग बाधित रहा. सड़क पर ट्रक के फंसे होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन फंस गए और सड़क के दोनों और जाम लगा रहा.
इस वजह से जिला मुख्यालय नाहन, संगड़ाह और हरिपुरधार की ओर जाने वाली सरकारी और निजी बसें भी समय पर स्टेशनों तक नही पहुंच पाई.
जानकारी के अनुसार काकोग के समीप एक ट्रक सड़क धंसने के कारण हवा के लटक गया. गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया. यह ट्रक नाहन से सामान लेकर हरिपुरधार की तरफ जा रहा था. इसी दौरान काकोग के सड़क का एक हिस्सा धंसने से ट्रक खाई की तरफ लटक गया.
बता दें कि नाहन-हरिपुरधार मेजर डिस्टिक रोड रेणुकाजी, चौपाल व शिलाई विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है. इस मार्ग पर अधिकतर लोग हरिपुरधार स्थित मां भगायनी मंदिर के दर्शन को आते हैं. इसके चलते भारी संख्या में सड़क मार्ग पर खड़े रहे और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.