नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक पर भारत-चीन विवाद में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच सहित स्थानीय लोगों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीए जलाकर देश पर कुर्बान हुए इन शहीदों को शत शत नमन किया.
इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि शहीदों के बलिदान देश हमेशा याद रखेगा. चीन-भारत विवाद के बीच 20 जवानों ने दुश्मन के खिलाफ लोहा लेते हुए देश पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
आजादी के बाद से ही समय-समय पर भारतीय सेना के जवानों ने देश की अखंडता को बनाए रखने में अपना बलिदान दिया है. उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें भी शत-शत नमन किया. साथ ही मौजूद युवाओं को राष्ट्रवाद के प्रति भी प्रेरित किया.
चीनी सामान का करेंगे बहिष्कार, चाइना के खिलाफ निकाला गुस्सा
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने देशभक्ति से जुड़ी ऐसी पंक्तियों को भी गुनगुनाया, जिससे वहां से गुजर रहे राहगीर भी कुछ पलों के लिए देशभक्ति के जज्बे में नजर आए. यही नहीं इस दौरान चीन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.