मंडीःकरसोग में मौसम के बिगड़े मिजाज ने अब तबाही मचानी शुरू कर दी है. तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए, जबकि कुछ क्षेत्रों में मकान की छतें उड़ने की भी सूचना है. दो दिन से खराब चल रहे मौसम के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहीं नहीं बारिश के कारण लोग मार्च के माह में भी ठिठुर रहे हैं.
मौसम विभाग की मानें तो अभी 3 दिन तक बारिश का क्रम जारी रहेगा. ऐसे में अब किसानों और बागवानों की भी परेशानियां बढ़ने वाली है. वीरवार को तूफान आने से करसोग शिमला मार्ग पर सनारली के समीप सायं करीब छह बजे पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई हैं.
जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लाइन गई. इस दौरान लोगों को सड़क न खुलने तक गाड़ी में ही दुबक कर बैठना पड़ा. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर वाहनों के लिए रास्ता खोला.