हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में तूफान ने मचाई तबाही, सड़क पर गिरे पेड़, बिजली सप्लाई बाधित - strom in karsog

करसोग में मौसम के बिगड़े मिजाज ने अब तबाही मचानी शुरू कर दी है. तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए, जबकि कुछ क्षेत्रों में मकान की छतें उड़ने की भी सूचना है. दो दिन से खराब चल रहे मौसम के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Trees fell on the road from the storm in Karsog
करसोग में तूफान ने मचाई तबाही, सड़क पर गिरे पेड़, बिजली सप्लाई बाधित

By

Published : Mar 12, 2020, 11:56 PM IST

मंडीःकरसोग में मौसम के बिगड़े मिजाज ने अब तबाही मचानी शुरू कर दी है. तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए, जबकि कुछ क्षेत्रों में मकान की छतें उड़ने की भी सूचना है. दो दिन से खराब चल रहे मौसम के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहीं नहीं बारिश के कारण लोग मार्च के माह में भी ठिठुर रहे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो अभी 3 दिन तक बारिश का क्रम जारी रहेगा. ऐसे में अब किसानों और बागवानों की भी परेशानियां बढ़ने वाली है. वीरवार को तूफान आने से करसोग शिमला मार्ग पर सनारली के समीप सायं करीब छह बजे पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लाइन गई. इस दौरान लोगों को सड़क न खुलने तक गाड़ी में ही दुबक कर बैठना पड़ा. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर वाहनों के लिए रास्ता खोला.

पेड़ गिरने से बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली की तारें सड़कों पर लटक गई. इस कारण सनारली सहित आसपास के क्षेत्रों में कई घण्टे बिजली भी गुल रही.

वहीं तूफान के कारण भण्डारनु और कामाक्षा के समीप छतें उड़ने की भी सूचना है. प्रशासन के मुताबिक नुकसान का आंकलन किया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: बीजेपी नेत्री इंदु गोस्वामी के नाम पर मुहर, कल दाखिल करेंगी पर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details