हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SIRMAUR: भारी बारिश के चलते रिहायशी इलाके में एक झोपड़ी पर गिरा पेड़, टला बड़ा हादसा - heavy rainfall in Sirmaur

पिछले दो दिन से आसमान से गिरी रही आफत (heavy rainfall in Sirmaur) के कारण सिरमौर जिले के अमरगढ़ गांव के रिहायशी इलाके में एक परिवार की झोपड़ी पर साल का पेड़ (Tree fell on hut in Amargarh ) जा गिरा. जिसके कारण झोपड़ी पूरी तरह तहस-नहस हो गई. मामले की पुष्टी गांव के प्रधान अशरफ ने की है.

Tree fell on hut in Amargarh
अमरगढ़ गांव में गिरा पेड़

By

Published : Feb 4, 2022, 3:34 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश (heavy rainfall in Sirmaur) और बर्फबारी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. सिरमौर जिले के अमरगढ़ गांव के रिहायशी इलाके में बारिश के कारण साल का पेड़ एक परिवार के झोपड़ी पर जा (Tree fell on hut in Amargarh) गिरा. गनीमत यह रही कि परिवार के लोगों को चोटें नहीं आईं. आसपास के लोगों ने तुरंत परिवार के लोगों को झोपड़ी से बाहर निकाला और तुरंत पंचायत प्रधान को इस घटना के बारे में सूचना दी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरुवाला पंचायत के अमरगढ़ गांव के रिहायशी इलाके में शुक्रवार जोरदार बारिश और तूफान से साल का बड़ा पेड़ एक परिवार के झोपड़ी पर जा (Amargarh village Sirmaur) गिरा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पेड़ को हटाने का प्रयास किया और घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और जल्द से जल्द इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी.

पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण शुक्रवार को एक परिवार की झोपड़ी पर साल के पेड़ के गिरने से तहस-नहस हो गया. वहीं परिवार के लोग घर के अंदर थे पर किसी को चोट नहीं आई (Tree fell on hut in Amargarh) है. मामले की पुष्टि करते हुए पंचायत प्रधान अशरफ ने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है. मौसम खुलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी और गरीब परिवार के आशियाने का जो नुकसान हुआ है उसे मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट को फिर ₹1000 के शगुन का टीका!, कब कांगड़ा पहुंचेगी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details