पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश (heavy rainfall in Sirmaur) और बर्फबारी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. सिरमौर जिले के अमरगढ़ गांव के रिहायशी इलाके में बारिश के कारण साल का पेड़ एक परिवार के झोपड़ी पर जा (Tree fell on hut in Amargarh) गिरा. गनीमत यह रही कि परिवार के लोगों को चोटें नहीं आईं. आसपास के लोगों ने तुरंत परिवार के लोगों को झोपड़ी से बाहर निकाला और तुरंत पंचायत प्रधान को इस घटना के बारे में सूचना दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरुवाला पंचायत के अमरगढ़ गांव के रिहायशी इलाके में शुक्रवार जोरदार बारिश और तूफान से साल का बड़ा पेड़ एक परिवार के झोपड़ी पर जा (Amargarh village Sirmaur) गिरा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पेड़ को हटाने का प्रयास किया और घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और जल्द से जल्द इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी.