हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NH-707 सतौन के समीप गिरा सफेदे का पेड़, लोगों ने वन विभाग से लगाई गुहार

पांवटा साहिब के गिरिपार सतौन में नेशनल हाईवे-707 के समीप एक सफेदे का पेड़ घर की छत पर गिर गया. यह मामला सुबह 7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है.

NH 707 in Paonta Sahib
Tree falls on roof near NH 707

By

Published : Dec 1, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 10:12 AM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार सतौन में नेशनल हाईवे-707 के करीब एक सफेदे का पेड़ घर की छत पर गिर गया. पेड़ गिरने से छत को काफी क्षति पहुंची है. गनीमत यह रही कि छत पर उस समय कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई हादसा हो सकता था.

छत पर गिरा सफेदे का सूखा पेड़

यह मामला सुबह 7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह अचानक तेज हवा चलने लगी, जिसकी वजह से सफेदे का सूखा पेड़ जड़ से टूट कर मकान की छत पर जा गिरा. पेड़ गिरने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल पड़े.

वीडियो रिपोर्ट

वन विभाग से पेड़ काटने की गुहार

वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय निवासी इंदर सिंह राणा ने बताया कि यहां पर रोजाना बच्चे खेलते हैं. उन्होंने बताया कि इसके बारे में कई बार वन विभाग को भी शिकायत की गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि घरों के पास और भी कई सूखे पेड़ है. ऐसे में विभाग को जल्द से जल्द इन पेड़ों को काट देना चाहिए ताकि आने वाले समय में ऐसी कोई घटना दोबारा पेश न आए.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी

लोगों ने घटना के बारे में वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग गार्ड सुनील ने लोगों को आश्वासन दिया कि टीम जल्द मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव

ये भी पढ़ें-कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

Last Updated : Dec 1, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details