नाहन: बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को नाहन विकास खंड के तहत आने वाली पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नाहन अनूप शर्मा ने की.
नवनिर्वाचित प्रधानों के लिए प्रशिक्षण शिविर
सूक्ष्म स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को यह बताया गया कि अपनी-अपनी पंचायतों में उन्हें किस तरह से कार्य करना है. प्रशिक्षण शिविर में नाहन विकास खंड की सभी 35 पंचायतों के प्रधानों ने हिस्सा लिया.