नाहनः जिला उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अनलॉक वन में दी जा रही ढील के चलते प्रथम चरण में होटल, रेस्तरां, मंदिर- मस्जिद, गुरूद्वरा, चर्च के अतिरिक्त शॉपिंग मॉल खुलेंगे. इन सभी संस्थानों को चलाने वाले मालिकों और कर्मचारियों को जिला प्रशासन सिरमौर की और से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिए जा रहा प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा.
डीसी सिरमौर ने कहा कि बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए कोई भी व्यक्ति होटल, रेस्तरा या शॉपिंग मॉल खोलते पाया जाता है, तो उस संस्थान को सील कर दिया जाएगा.
डीसी सिरमौर ने बताया कि अभी सरकार ने होटल, रेस्तरां, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च सहित शॉपिंग मॉल खोलने के निर्देश नहीं दिए हैं, परंतु निर्देश मिलने के उपरांत इन सभी संस्थानों को खोला जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने होटल, रेस्तरां या शॉपिंग मॉल के सभी मालिकों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.