नाहनः पंचायतीराज चुनाव में जीतकर आए नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व वार्ड सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय नाहन में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. सोमवार से आयोजित 6 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता बीडीओ नाहन अनूप शर्मा ने की.
60 पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
प्रशिक्षण शिविर में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली विभिन्न पंचायतों के 60 पंचायत प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. जिन्हें 6 दिनों तक पंचायतीराज विभाग की कार्यप्रणाली व विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा.
सरकारी योजनाओं के बारे में किया प्रशिक्षित
बीडीओ अनूप शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यप्रणाली को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है. विभिन्न विभागों ने जो सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसको लेकर भी विस्तार से प्रशिक्षित किया जाएगा.