हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Traffic restored till Haripurdhar: संगड़ाह-चौपाल मार्ग हरिपुरधार तक छोटे वाहनों के लिए यातायात बहाल, बड़े वाहनों के लिए भी जल्द खुलेगा मार्ग - छोटे वाहनों के लिए यातायात बहाल

बर्फ से प्रभावित संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर शनिवार को 8वें दिन हरिपुरधार तक छोटे वाहन चल पड़े. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार सड़क के शेष हिस्से से बर्फ हटाने का काम (Traffic restored on Sangrah Choupal Road) कल तक पूरा हो जाएगा. सड़क से पूरी तरह बर्फ न हटने, दोनों हिस्सों मे बर्फ के ढेर के चलते पासिंग की जगह न होने तथा फिलसन के चलते यहां वाहन हादसों का अंदेशा भी बढ़ गया है.

Traffic restored on Sangrah Choupal Road
संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर हरिपुरधार तक छोटे वाहनों के लिए यातायात बहाल

By

Published : Jan 29, 2022, 6:45 PM IST

नाहन: बर्फ से प्रभावित संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर शनिवार को 8वें दिन हरिपुरधार तक छोटे वाहन चल पड़े. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार सड़क के शेष हिस्से से बर्फ हटाने का काम कल तक पूरा हो जाएगा. इस सड़क पर हालांकि शनिवार बाद दोपहर से छोटी गाड़ियां चल पड़ी है, मगर बस ऑपरेटर्स व एचआरटीसी के चालकों के अनुसार सड़क के बड़े वाहनों के चलने लायक होने में अभी 3-4 दिन और लग सकते हैं.‌

सड़क से पूरी तरह बर्फ न हटने, दोनों हिस्सों मे बर्फ के ढेर के चलते पासिंग की जगह न होने और फिलसन के चलते यहां वाहन हादसों का अंदेशा भी बढ़ गया है. विभाग के अनुसार संगड़ाह-गत्ताधार, नौहराधार-हरिपुरधार व संगड़ाह-नौहराधार (Traffic restored on Sangrah Choupal Road) सड़कों पर पहले ही बर्फ हटाई जा चुकी है. भारी बर्फबारी के बाद उपमंडल संगड़ाह की तीन मुख्य सड़कों अथवा साथ लगती वादियों मे रविवार को पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है और शनिवार को वीकेंड के चलते आम दिनों से कहीं ज्यादा बाहरी राज्यों के वाहन यहां देखे गए.‌

क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा की गाड़ियों की देखी गई, जबकि चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों के साथ-साथ सिरमौर जिला के नाहन व पांवटा आदि क्षेत्रों से भी सैंकड़ों लोग बर्फ देखने के लिए पहुंच चुके हैं. बर्फ देखने आ रहे लोग अथवा पर्यटक बर्फीली सड़कों पर ड्राइविंग का जोखिम भी उठा रहे हैं और यहां तक कि, कुछ लोक बाइक पर भी हरियाणा से पहुंच रहे हैं.‌ आम दिनों में वीरान रहने वाली हिमपात से प्रभावित क्षेत्र की वादियों (Traffic restored till Haripurdhar) अथवा घासनियों में बर्फ देखने आ रहे लोग सैल्फी लेते और मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं.

क्षेत्र में मौजूद होटल गेस्ट हाउस व होमस्टे आदि मे कल (Snowfall in Sirmaur) से हाऊसफुल हो रहा है. पिछले करीब 2 दशक से मूलभूत सुविधाओं व बदहाल सड़कों के बावजूद हर साल यहां सैलानियों की संख्या बढ़ रही है. इलाके की बर्फीली वादियां पड़ौसी राज्यों के मध्यम वर्गीय लोगों के लिए सस्ती सैरगाहें साबित हो रही हैं, क्योंकि यहां प्रदेश के शिमला व मनाली जैसे मशहूर पर्यटक स्थलों जैसी महंगाई नहीं है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, संगड़ाह-चौपाल मार्ग के शेष हिस्से से भी कल तक बर्फ हटाने का काम लगभग पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के समय पक्ष-विपक्ष बन जाते हैं दोस्त! जानिए सीएम समेत विधायकों की कितनी है सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details