हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में हिमाचल के प्रवेशद्वार पर संवेदनशील नाकों से हटी पुलिस सुरक्षा, लग रहा लंबा जाम - उत्तराखंड और हिमाचल सीमा पर फंसे सैकड़ों पर्यटक

उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले गोविंदघाट बैरियर हमेशा से ही अति संवेदनशील माना जाता रहा है. दो साल पहले इसी नाके पर बदमाशों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग की थी. लंबे समय से यहां कई नशा तस्कर भी पकड़े जा चुके हैं. बैरयिर पर पुलिस सुरक्षा की जरूरत के बावजूद अब इस पुलिस पोस्ट को ही हटा दिया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस उच्च अधिकारियों को बैरियर पर पुलिस पोस्ट को लेकर कुछ गोपनीय शिकायतें मिल रही थी.

traffic problem in paonta sahib
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 3, 2020, 12:05 AM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में उत्तरखंड की सीमा के साथ लगते संवेदनशील नाकों पर से पुलिस जवानों को हटा दिया गया है. पुलिस जवानों के नाके से हटने के बाद यहां सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई.

पांवटा साहिब के समीप गोविंदघाट बेरियर पर छोटी गाड़ियों और क्रेशर लेकर जा भारी वाहनों की बजह से लंबा जाम लग गया. जाम को खुलवाने के लिए बेरियर पर कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था. जाम के कारण लोगों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर स्थित अति संवेदशनशील गोविंदघाट बैरियर से पुलिस पोस्ट को हटा दिया गया है. नियमित पुलिस पोस्ट के हट जाने से बैरियर पर आपराधिक गतिविधियों के बढ़ने और असामाजिक तत्वों व अपराधियों के हिमाचल में प्रवेश की खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस इस तरह की किसी भी आशंका से इनकार कर रही है.

उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले इस मार्ग को हमेशा से ही अति संवेदनशील माना जाता रहा है. दो साल पहले इसी नाके पर बदमाशों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग की थी. लंबे समय से यहां कई नशा तस्कर भी पकड़े जा चुके हैं. बैरयिर पर पुलिस सुरक्षा की जरूरत के बावजूद अब इस पुलिस पोस्ट को ही हटा दिया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस उच्च अधिकारियों को बैरियर पर पुलिस पोस्ट को लेकर कुछ गोपनीय शिकायतें मिल रही थी.

इसके साथ ही यहां उत्तराखंड और हिमाचल के दोनों तरफ भारी वाहनों के कारण जाम लगता है. खासकर रात 8:00 से लेकर 10:00 बजे तक रोजाना भारी जाम लग रहा है. बार-बार शिकायत के बावजूद भी इस ओर पुलिस अधिकारी या प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.

पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि बड़े वाहनों के कारण यहां पर जाम लगता है इस समस्या के समाधान के के लिए उत्तराखंड के जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे. क्रेशर की गाड़ियों की टाइमिंग फिक्स करेंगे इसके अलावा नए साल पर कुछ पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं, लेकिन पीसीआर वैन व अन्य पुलिसकर्मी इस क्षेत्र में पूरी चौकसी से कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details