हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 8, 2021, 5:26 PM IST

ETV Bharat / city

Illegal Mining in Paonta Sahib: भूपपुर में 4 ट्रैक्टर सीज, चालकों से वसूला 30 हजार का जुर्माना

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में अवैध खनन थमने का (Illegal Mining in Paonta Sahib) नाम नहीं ले रहा है. अब इसी कड़ी में भूपपुर से मिल रही शिकायतों के आधार पर वन व खनन विभाग (Action of Mining department in Paonta sahib) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई अमल में लाई है. जहां (Tractor Seized in Bhuppur Paonta) अवैध खनन में लगे 4 ट्रैक्टरों को सीज कर चारों वाहन चालकों पर कुल 30 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

Illegal mining in paonta sahib
पांवटा साहिब में अवैध खनन

नाहन:उत्तराखंड की सीमा के साथ सटे पांवटा साहिब में अवैध खनन थमने का (Illegal Mining in Paonta Sahib) नाम नहीं ले रहा है. हालांकि समय-समय पर संबंधित विभाग भी कार्रवाई करता रहता है. बावजूद इसके अवैध खननकारियों के हौसले बुलंद हैं. अब इसी कड़ी में भूपपुर से मिल रही शिकायतों के आधार पर वन व खनन विभाग (Action of Mining department Paonta sahib) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई अमल में लाई है.

दरअसल वन विभाग व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में खनन प्रभावित क्षेत्रों में अचानक छापामारी की. बताया जा रहा है कि भूपपुर क्षेत्र में यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही (Illegal Mining in Yamuna River) थी. लिहाजा दोनों विभागों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान पूरी (Tractor Seized in Bhuppur Paonta sahib) कार्रवाई में अवैध खनन में लगे 4 ट्रैक्टरों को सीज कर चारों वाहन चालकों पर कुल 30 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

इस पूरी कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम में बीओ सुमंत, वन रक्षक दीपराम, सुरजीत, वन कर्मी कीर्तन व खनन विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार, माइनिंग गार्ड विकेश, राजेश व मुकेश आदि शामिल रहे. पूछे जाने पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने पुष्टि (Inspector of Mining Department Paonta) करते हुए बताया कि 4 ट्रैक्टरों पर 30 हजार का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग लगातार अवैध खनन पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:नाहन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, 80 वर्ष आयु वर्ग के इन लोगों को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details