नाहन:देश के विभिन्न मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ (Heat wave in Himachal) रही है. लिहाजा गर्मी से निजात पाने के लिए इन दिनों पर्यटक देवभूमि हिमाचल का रूख कर रहे हैं. सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी में भी बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से पर्यटक इन दिनों पहुंच (Tourists reaching Shri Renuka ji) रहे हैं. दरअसल श्री रेणुका जी भगवान परशुराम की जन्मस्थली होने की वजह से धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती है. साथ ही मां रेणुका जी के रूप में प्रदेश की सबसे बड़ी नारी आकारा में प्राकृतिक झील भी यहां एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहती है. ऐसे में रोजाना यहां कई पर्यटक घूमने आते हैं. खासकर वीकेंड पर यहां पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिलती है.
इन दिनों पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से पर्यटक यहां की शांत वादियों में घूमने पहुंचे हुए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटकों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहाड़ ऐसे लगते हैं, मानों वह यहां आने का निमंत्रण दे रहे हों. साथ ही पर्यटक इलाके में स्वच्छता, पवित्र झील, चिड़ियाघर (Renuka ji zoo) इत्यादि की सुविधाओं का भी भरपूर आनंद उठा रहे हैं. श्री रेणुका जी एक ऐसा स्थान है, जो चंडीगढ़ और दिल्ली से काफी नजदीक है. यहां का अनुपम सौंदर्य पर्यटकों को बरबस आकर्षित करता रहा है. शायद यही कारण है कि इन दिनों यहां पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.