नाहन: सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर उपयुक्त व्यवहार और एसओपी को पालन को सुनिश्चित करवाने के लिए पर्यटन विभाग ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. नियमों की अवहेलना करने वाली पर्यटन इकाइयों पर संबंधित विभाग द्वारा शिकंजा कसा गया है. अभी तक 32 पर्यटन इकाइयों में उल्लंघन पाए जाने पर पर्यटन विभाग ने 46 हजार रुपए का जुर्माना किया है.
दरअसल हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग (Himachal Pradesh Tourism Department) ने होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे में कोविड उपयुक्त व्यवहार और विभाग द्वारा पर्यटन इकाइयों के लिए बनाई गई एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुहिम की शुरुआत की है. इसके लिए जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन की टीम ने नियमित रूप से सिरमौर जिले में पर्यटन इकाइयों के निरीक्षण के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी व निरीक्षक (होटल्स) द्वारा जुलाई 2021 में अभी तक जिला के लगभग 45 होटल, रेस्टोरेंट, ट्रैवल एजेंसी, होमस्टे आदि का निरीक्षण किया गया.
सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 32 इकाइयों में विभाग द्वारा जारी एसओपी का और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर कार्यवाई करते हुए चालान कर 46000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.