हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्नो हार्वेस्टिंग से दूर होगा सूखा, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग

पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश के जंगलों में 877 जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आई है. अब तक कुल मिलाकर 6961.75 हेक्टेयर क्षेत्र आग की (Cases of forest fire in Himachal Pradesh) चपेट में आया है. हिमाचल के सूखे को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार स्नो हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट (snow harvesting project) पर काम करने जा रही है. हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फ (snow on the mountains of himachal) के रूप में अनमोल दौलत है, इस दौलत की एक-एक बूंद को सहेजने के लिए ही इस परियोजना पर काम किया जाएगा. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : May 2, 2022, 9:00 PM IST

स्नो हार्वेस्टिंग से दूर होगा हिमाचल का सूखा, परियोजना के लिए 353.57 करोड़ रुपए स्वीकृत:हिमाचल के सूखे को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार स्नो हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट (snow harvesting project) पर काम करने जा रही है. हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फ (snow on the mountains of himachal) के रूप में अनमोल दौलत है, इस दौलत की एक-एक बूंद को सहेजने के लिए ही इस परियोजना पर काम किया जाएगा. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में सूखे से निपटने के लिए यह परियोजना कारगर साबित होगी. इसके लिए राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) ने 353.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.

आग से धधक रहे हिमाचल के जंगल, सरकार के तमाम दावे फेल:पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश के जंगलों में 877 जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आई है. अब तक कुल मिलाकर 6961.75 हेक्टेयर क्षेत्र आग की (Cases of forest fire in Himachal Pradesh) चपेट में आया है. जिसमें 5672.77 हेक्टेयर प्राकृतिक वन भूमि और 1246.98 हेक्टेयर प्लांटेशन वाला क्षेत्र शामिल है. आग लगने से कई वन्य जीव भी काल का ग्रास बन गए हैं. इस सीजन में यानी एक महीने के अंदर 1 करोड़ 84 लाख 38 हजार 588 रुपए का नुकसान हो चुका है.

कांगड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सचिवालय से मंत्री भी गायब:सोमवार को राज्य सचिवालय में दिनभर कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था. सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के दो दिवसीय प्रवास पर (Chief Minister Jairam Thakur on Kangra tour) थे तो शिमला में राज्य सचिवालय सूना रहा, मंत्री भी सचिवालय (no minister in the secretariat) में नहीं थे. ऐसे में काम के सिलसिले में सचिवालय पहुंचे लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

मंगलवार से मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, छतरी में जनता को देंगे करोड़ों की सौगातें:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. सीएम समेत कैबिनेट मंत्री प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन जनता को सौगातें दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार, 3 मई को मंडी के दौरे पर (cm jairam thakur will be on mandi tour) रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे.

शिमला पहुंची प्रतिभा वीरभद्र सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बोलीं- कांग्रेस एकजुटता से लड़ेगी चुनाव:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के बाद स्वागत की होड़ नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुखिया प्रतिभा सिंह का शिमला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इससे पहले परवाणु, जाबली, धर्मपुर, सोलन, कुमारहट्‌टी, कंडाघाट में भी उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रतिभा सिंह सोमवार को दिल्ली से शिमला लौट आई हैं. विधानसभा चुनाव से (Pratibha Singh reached Shimla) पहले शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी चुनावी माहौल बनाने में जुट गई है.

हमीरपुर में आम आदमी पार्टी का दावा, नादौन के इस गांव के सभी लोगों ने थामा AAP का दामन:नादौन विधानसभा क्षेत्र की फस्टे पंचायत के छरुन गांव के लगभग (People join AAP in Nadaun) सभी परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. सोशल मीडिया के अधिकारिक हैंडल पर भी आम आदमी पार्टी की तरफ से यह दावा फोटो और वीडियो को जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त:हिमाचल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त (Himachal cadre retired IAS officer Tarun Kapoor) किए गए हैं.

यूनिफॉर्म सिविल कोड: अधिकारियों को स्टडी के लिए कहा गया: जयराम ठाकुर:यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code)को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि उत्तराखंड इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम भी इस विषय पर स्वाभाविक रूप से विचार कर रहे है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि इसको लेकर पूरी स्टडी करे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ भी मंथन किया जाएगा.

अमेरिका यात्रा: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के तिब्बतियों से की मुलाकात:तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने अपनी पहली अमेरिका यात्रा के (Tibet President Penpa Tsering) अंतिम चरण में न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के तिब्बतियों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. इसके अलावा पेनपा सेरिंग ने इलियट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (GWU) द्वारा आयोजित एक सेमिनार में भाग लिया.

मानवता शर्मसारः जोनल अस्पताल मंडी के शौचालय में मिला नवजात का शव:जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) के शौचालय में एक नवजात बच्चे का शव बरामद (Newborn dead body found in the toilet) हुआ है. मंडी जोनल अस्पताल स्थित एसआरएल लैब के साथ लगते पब्लिक शौचालय में सोमवार सुबह अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को शौचालय में रखे एक पानी के डिब्बे में एक बच्चा दिखाई दिया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (SP Mandi on Newborn dead body found in the toilet) मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:11965 फीट ऊंची चूड़धार चोटी: 14 किमी ट्रैक का काम शुरू, पर्यटकों को ये मिलेंगी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details