हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें - 25 June 1975 Emergency in India

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (hp cabinet decisions today) की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय शिमला में आयोजित की गई. बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चालक मोटर संघ के वरिष्ठ महासचिव जयकिशन शर्मा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में चालकों को आठ से दस हजार रुपए (Press conference of Driver Motor Union in Bilaspur) की सैलरी ही मिल रही है. पढे़ं हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 25, 2022, 7:00 PM IST

Driver Motor Union in Bilaspur: आज के इस दौर में भी गुलामी भरी जिंदगी जी रहे ट्रक चालक- जयकिशन शर्मा

बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चालक मोटर संघ के वरिष्ठ महासचिव जयकिशन शर्मा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में चालकों को आठ से दस हजार रूपए (Press conference of Driver Motor Union in Bilaspur) की सैलरी ही मिल रही है. जिसमें कि गुजारा करना बहुत कठिन हो रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालकों की जिंदगी इतनी कठिन होती है कि उन्हें कई बार भोजन करने का समय भी नहीं मिलता.

'तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए देश में लगा दिया था आपातकाल, आज देश सुरक्षित हाथों में'

देश भर की तरह हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे बहुत से (Emergency in India 25 June 1975) योद्धा थे जिन्होंने आपातकाल का जमकर विरोध किया और खुद व परिवार के साथ आजाद भारत में जेल की हवा खाई. ऐसे लोगों को आज आपातकाल की 51वीं वर्षगांठ पर मंडी सदर मंडल भाजपा की तरफ से सम्मानित किया गया.

Himachal cabinet decisions: एक क्लिक में पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (hp cabinet decisions today) की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय शिमला में आयोजित की गई. कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

25 June 1975 Emergency in India की वह काली रात मेरे देश में दोबारा फिर कभी न आए: डॉ. राजीव बिंदल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा (25 June 1975 Emergency in India) विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इमरजेंसी की यादों को ताजा करते हुए कहा कि 25 जून 1975 की वह काली (MLA Rajiv Bindal in Nahan) रात मेरे देश में दोबारा फिर कभी न आए, जब एक परिवार ने अपनी तानाशाही को चलाने के लिए पूरे देश को 19 महीने तक जेल में तबदील कर दिया. विधायक बिंदल ने कहा कि इमरजेंसी यानि आपातकाल एक ऐसी घटना थी, जिसने भारत जैसे महान लोकतांत्रिक देश का गला घोंट दिया था.

हिमाचल के खिलाड़ी International Coaches से लेंगे प्रशिक्षण, अगले माह तक हो सकती है नियुक्ति

स्पोर्ट्स से जुड़े खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही नेशनल व इंटरनेशनल कोच सूबे के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को अगले माह कोच मिलने (National or International Coaches in Himachal) जा रहे हैं. जिसको लेकर खेल निदेशालय की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

कुल्लू में अरविंद केजरीवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा, 4 लोकसभा क्षेत्रों के लिए AAP का रथ किया रवाना

कुल्लू पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जहां, यहां पर ढालपुर में कॉलेज गेट से लेकर मेन चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. तो वहीं, ढालपुर चौक पर उन्होंने हजारों की भीड़ को भी संबोधित किया. कार्यकर्ताओं (Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Kullu) को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार से प्रदेश के 4 लोकसभा क्षेत्रों की ओर पार्टी के रथ रवाना कर दिए गए हैं और इस कार्यक्रम में राजनीति से हटकर जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

मुकेश के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, राकेश पठानिया को खालटी में रहने की दी नसीहत, ये बातें भी कही

हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच बयानबाजी और जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच हुई जुबानी जंग के बाद बीजेपी-कांग्रेस के नेता भी अब एक-दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. शुक्रवार को वन मंत्री राकेश पठानिया के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा था. अब मुकेश अग्निहोत्री के बचाव में उतरते हुए शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वन मंत्री राकेश पठानिया को अपनी (Vikramaditya singh on rakesh pathania) खालटी में रहने की नसीहत दी है.

कुल्लू में बड़ी घोषणा कर सकते हैं केजरीवाल, आज ढालपुर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कुल्लू आएंगे. यहां वह तिरंगा यात्रा (Tiranga yatra in dhalpur) निकालेंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. वहीं, विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत को तय करने के लिए और जनता को आकर्षित करने के लिए किसी बड़ी घोषणा का भी ऐलान कर सकते हैं.

कैबिनेट में अग्निवीरों के लिए पैकेज का ऐलान करेगी सरकार: राकेश पठानिया

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक (Himachal cabinet meeting) में अग्नि वीरों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में भी हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सेना में सेवाएं देने के बाद इन युवाओं को पुलिस, आपदा प्रबंधन और वन विभाग में आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा सकती है.

हमीरपुर में आधी रात को घर में फायरिंग, ट्रांसपोर्ट व्यपारियों में लेनदेन का विवाद आया सामने

हमीरपुर की भोरंज तहसील के जाहू चौकी के तहत मुड़खर तुलसी गांव में आधी रात एक घर पर फायरिंग करने का मामला सामने (Firing in bhoranj) आया है. पुलिस के मुताबिक घर पर रात करीब 12 बजे 5 राउंड फायरिंग गई. हालांकि, घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details