हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @5 PM - Effect of drought on apple plants

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के कांगड़ा बाईपास के समीप 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जयंती के (Lord Parshuram Jayanti) अवसर पर लोगों को बधाई दी. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 3, 2022, 5:09 PM IST

सीएम जयराम ने कांगड़ा में भगवान परशुराम संस्कृति भवन का किया शिलान्यास:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के कांगड़ा बाईपास के समीप 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जयंती के (Lord Parshuram Jayanti) अवसर पर लोगों को बधाई दी.

हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश, पठानकोट-NH पर वाहनों की आवाजाही बाधित: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर (Heavy Rainfall In Chamba) भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

देवभूमि जनहित पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी का किया गठन, 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. आए दिन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही हैं. वहीं, मंगलवार को विश्राम गृह सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन (Devbhoomi Janhit Party formed executive committee) करते हुए कहा प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

SHIMLA: महिला की माैत के बाद भी घरवाले लेते रहे पेंशन, पाेती ने चाचा के खिलाफ दर्ज करवाई FIR:हिमाचल सरकार के सचिवालय से रिटायर महिला पेंशनर की माैत के बाद भी परिवार के सदस्याें द्वारा पेंशन लेने का मामला सामने आया है. अब इस मामले (pension fraud shimla) में मृतक महिला की पाेती ने एफआईआर दर्ज करवाई है.पढे़ं पूरा मामला...

बेरोजगार युवाओं के साथ नड्डा परिवार ने किया भद्दा मजाक: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर:बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (congress leader bumber thakur) ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा द्वारा करवाया गया यह रोजगार मेला महज दिखावा (bumber thakur attacks on jp nadda family) था.

SOLAN :मैं CM की रेस में शामिल नहीं, पार्टी को मजबूत करना लक्ष्य: कर्नल शांडिल:कर्नल शांडिल ने खुद को सीएम चेहरा मानने से इनकार कर दिया .उन्होंने कहा कि वह एक कांग्रेस के सच्चे सिपाही है. वह कभी भी किसी भी दौड़ में नहीं रहते. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता कांग्रेस को मजबूत करना , ताकि सत्ता वापसी की राह आसान हो सके.वहीं, उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ऐसी शख्सियत थे ,जिनका कोई भी मुकाबला नहीं था. उनकी कभी पूर्ति नहीं की जा ((Virbhadra faction active))सकती है.

न्यूजीलैंड के सांसद गौरव शर्मा पहुंचे अपने घर हमीरपुर, हिमाचल चुनाव को लेकर कही ये बात:न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के सांसद डॉ. गौरव शर्मा (MP in New Zealand Gaurav Sharma) इन दिनों अपने घर हमीरपुर पहुंचे हुए हैं. हमीरपुर के हडेटा गांव से संबंध रखने वाले डॉ. गौरव शर्मा कई सालों बाद अपने घर लौटे हैं. दरअसल गौरव शर्मा भारत में न्यूजीलैंड की ओर से ऑफिशियल टूर पर आए हुए हैं. गौरव शर्मा ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दोस्ती गहरी हो और दोनों देशों के आपसी संबंधों में सुधार आए, इसके चलते वह न्यूजीलैंड सरकार की ओर से भारत आए हैं.

NAHAN: दो साल बाद ईद पर हुई सामूहिक नमाज, अमन-चैन की दुआओं के लिए उठे हजारों हाथ:जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार सुबह 9 बजे ईद-उल-फितर की मुख्य नमाज अदा की (Prayers of Eid were performed in Nahan) गई. शहर के रामकुंडी में स्थित नगर परिषद मैदान में हजारों नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी और देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआएं मांगी. दरअसल 2 साल के बाद सामूहिक रूप से ईद-उल-फितर की नमाज नगर परिषद के मैदान में सामुहिक रूप से अदा की गई है. कोरोना के चलते बीते 2 साल से मस्जिदों और घरों में ही नमाज पढ़ी जा रही थी.

सूखे की मार किसान-बागवान परेशान, सेब और नकदी फसलों को नुकसान:शिमला में जिले में सूखे के चलते किसानों और बागवानों की परेशानियां बढ़ गई है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण जहां सेब के पौधों को नुकसान हो (Effect of drought on apple plants )रहा.वहीं, नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बागवानों का कहना है कि अप्रैल महीन में कम बारिश के चलते सूखे की स्थिति बनी और यही कारण है कि इसका सीधा असर सेब पर पड़ा.

जवाहर पार्क में डटे व्यापारियों पर कार्रवाई की तैयारी में नगर परिषद सुंदरनगर, जानें पूरा मामला:नगर परिषद सुंदरनगर राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले एवं देवता सुंदरनगर मेले ( state level Nalwar fair in sundernagar) के लिए जवाहर पार्क में डटे कारोबारियों को नोटिस देने के उपरांत भी मैदान में डटे रहने के खिलाफ अब नगर परिषद व्यापारियों पर कार्रवाई करने जा रहा है. वहीं, इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मैदान खाली नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details