हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

हिमाचल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (corona cases in Himachal) ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमितों के बढ़ते मामले बेहद चिंतनीय हैं. ऐसे में शिमला पुलिस भी अलर्ट हो गई है और ऐसे लोगों के चालान किये जा रहे हैं जो बिना मास्क पहने घूम रहे हैं और कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. शिमला पुलिस ने जनता से (Shimla Police guidelines regarding Corona) अपील की है कि सभी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों की पालना करें. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 16, 2022, 3:05 PM IST

Road Accident in Himachal: चंबा में सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं (Road Accident in Himachal) ले रहे हैं. ताजा मामला जिला चंबा से सामने (road accident in chamba) आया है. बता दें कि भलेई संपर्क मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा, सीएम जयराम ने दी बधाई

भारत रविवार को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की पहली वर्षगांठ (one year complete vaccination campaign) मना रहा है. अभियान के एक साल पूर्ण होने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देशवासियों को बधाई दी है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी (Corona vaccination in himachal) तारीफ की है.

रिज पर बिना मास्क घूमे तो कटेगा चालान, शिमला पुलिस ने लोगों से की ये अपील

हिमाचल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (corona cases in Himachal) ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमितों के बढ़ते मामले बेहद चिंतनीय हैं. ऐसे में शिमला पुलिस भी अलर्ट हो गई है और ऐसे लोगों के चालान किये जा रहे हैं जो बिना मास्क पहने घूम रहे हैं और कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. शिमला पुलिस ने जनता से (Shimla Police guidelines regarding Corona) अपील की है कि सभी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों की पालना करें.

हिमाचल प्रदेश में रेरा की भूमिका सराहनीय, वेबैक्स के माध्यम से की 260 से अधिक मामलों की सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में रेरा ने (HP Real Estate Regulatory Authority) वेबैक्स के माध्यम से 260 से अधिक सुनवाई कर लोगों को राहत प्रदान की है. रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित अपनी स्थापना के डेढ़ वर्षों के भीतर निष्पादन याचिकाओं का निपटान करने में देश के सभी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों में दूसरे स्थान पर है. पिछले डेढ़ वर्षों से कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद प्राधिकरण पूर्ण रूप (RERA hearing cases through Webex) से कार्यशील है.

बिलासपुर पहुंचे पंजाब विधानसभा अध्यक्ष, मां नैना देवी के दर पर नवाया शीश

रविवार को पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह (punjab assembly speaker reached himachal) ने बिलासपुर स्थित माता नैना देवी के दर पर शीश नवाया. राणा केपी सिंह (kp singh in naina devi temple) ने यहां प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली और मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से माता की पूजा अर्चना की.

हिमाचल प्रदेश में रेरा की भूमिका सराहनीय, वेबैक्स के माध्यम से की 260 से अधिक मामलों की सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में रेरा ने (HP Real Estate Regulatory Authority) वेबैक्स के माध्यम से 260 से अधिक सुनवाई कर लोगों को राहत प्रदान की है. रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित अपनी स्थापना के डेढ़ वर्षों के भीतर निष्पादन याचिकाओं का निपटान करने में देश के सभी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों में दूसरे स्थान पर है. पिछले डेढ़ वर्षों से कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद प्राधिकरण पूर्ण रूप (RERA hearing cases through Webex) से कार्यशील है.

लाभार्थी वोट बैंक के सहारे हिमाचल में मिशन रिपीट की कोशिश में बीजेपी, कार्यकर्ताओं को ये नसीहत दे रहे CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाभार्थी वोट बैंक के सहारे हिमाचल में मिशन रिपीट की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में इन दिनों सीएम शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर से मंडल मिलन कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान और उनसे संपर्क बनाए रखने की नसीहत भाजपा कार्यकर्ताओं (Mandal Milan Program Himachal BJP) को दे रहे हैं. अभी तक सीएम शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी मंडल के साथ बैठक कर चुके हैं.

राज्यपाल करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता, यहां जानें जिलावार शेड्यूल

प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. राज्य स्तरीय सामरोह में सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी शामिल होंगे.

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईजीएमसी प्रशासन अलर्ट, लोगों से की ये अपील

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमितों के बढ़ते मामले बेहद (Corona cases in Himachal) चिंतनीय हैं. बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने भी अलर्ट (IGMC administration alert for covid) जारी किया है. आईजीएमसी प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने कोविड नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया तो आगामी समय में प्रदेश में हालात काफी खराब हो जाएंगे.

Voters in Himachal Pradesh: हिमाचल में बढ़ी 1.15 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या, फाइनल वोटर लिस्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में इस बार 1.15 प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित (Voters in Himachal Pradesh) कर दिया है. इसके मुताबिक अब हिमाचल में कुल 53,76,077 सामान्य मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें 27,18,055 पुरुष, 26,58,005 महिलाएं और 17 तृतीय लिंग है. प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 है.

ये भी पढ़ें:कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, कहा- CM और भाजपा नेताओं को है सद्बुद्धि की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details