हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 19, 2022, 11:00 AM IST

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को राजधानी शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र (PM Modi Himachal tour) मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. पीएम को दौरे को लेकर लगातार बैठकें की जा रही हैं. पढ़ें, 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

PM मोदी का शिमला दौरा: बसों के रूट में होगा बदलाव, रिज पर होगी बैरिकेडिंग:केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को राजधानी शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र (PM Modi Himachal tour) मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में बचत भवन शिमला में तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश उपायुक्त ने दिए. यहां पढ़ें पूरी खबर..

गोविंद ठाकुर का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों को जांचें:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों शिमला में हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए. वहीं, अब प्रदेश सरकार ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों का जवाब दिया है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पहले भी कई राज्यों में इस तरह के बयान दे चुके हैं, लेकिन इस तरह के बयान देने से पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और स्कूलों की व्यवस्था के बारे में जानकारी (Govind Thakur attacks on Manish Sisodia) लेनी चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व CM धूमल का सुजानपुर दौरा: कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- सिर्फ अपने बूथ की चिंता करना होगी:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मोड में नजर आने लगे है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को 6 सेक्टर में डिवाइड किया गया और हर सेक्टर में धूमल कार्यक्रमों में हिस्सा ले (Dhumal Sujanpur tour) रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक जो कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र का मोर्चा संभाल कर रखेगा जीत उसकी सुनिश्चित होगी. वह पंचायत कुठेड़ा के शिव मंदिर में आयोजित सेक्टर चौकी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत बनाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता को काम करना होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

3.50 करोड़ रुपए के लोन फर्जीवाड़े मामले पर CBI की दबिश, खाद्य तेल कारोबारी समेत पांच पर FIR:जिला मुख्यालय से सटे रक्कड़ कॉलोनी में बुधवार सुबह सीबीआई की शिमला टीम ने एक व्यवसायी के घर और उसके बंद पड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. सीबीआई की कार्रवाई करीब 3.50 करोड़ रुपए के लोन फर्जीवाड़े से जुड़ी हुई है. इस मामले के संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार कौंडल ने सीबीआई को शिकायत सौंपी थी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

खबर का असर: अब ऑनलाइन कटेगा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की सीटी स्कैन मशीन का सरकारी फीता:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सीटी स्कैन मशीन का (MEDICAL COLLEGE HAMIRPUR CT SCAN MACHINE) सरकारी फीता आखिरकार वीरवार को कट जाएगा. इस मशीन का ऑनलाइन माध्यम से वीरवार दोपहर 2:00 बजे के बाद उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और स्थानीय नेता इस दौरान वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में घर का ताला तोड़कर चोरी, सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर:रेलवे स्टेशन समरहिल के साथ लगते एक मकान में चाेरी का मामला सामने (theft in shimla)आया है. यहां से अज्ञात चोर साेने-चांदी के जेवर चाेरी करके फरार हाे गए. चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर पर काेई परिवार का सदस्य माैजूद नहीं था. जिसका फायदा उठाकर चाेराें ने घर में घुसकर जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल देने आया था व्यक्ति, खाई में गिरी कार:जिला कांगड़ा के बाईपास पर आज उस समय एक हादसा हो गया जब प्रशासन द्वारा आयोजित वाहन ड्राइविंग टेस्ट के लिए रानीताल से आए एक व्यक्ति ने ऑल्टो कार (HP 40E 4424) को बनेर खड्ड में उतार दिया. हालांकि कार चालक को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं. जानकरी के अनुसार टेस्ट देते समय कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया. वहीं, उक्त कार ने साथ में वहां खड़े 3 दोपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर..

सैनवाला के समीप कार और बाइक के बीच टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत 5 लोग घायल:सिरमौर जिले में आए दिन सड़क हादसे (Road Accident in Sirmaur) सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पांवटा साहिब के सैनवाला में देर रात सड़क हादसे के दौरान एक बाइक सवार ने अपनी जान गंवा (road accident in paonta sahib) दी. वहीं, कार में सवार बच्चे सहित पांच लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया. इसके अलावा दो व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, पहाड़ों पर फिर करवट बदलेगा मौसम:मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ पश्चिम असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी. वहीं, पूर्वोत्तर भारत की बात करे तो रायलसीमा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव:तेल कंपनियों नेगुरुवारकी सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज लगातार 42वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी. कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करने के कारणतेल कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 25 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details