हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @7 PM - Indira Gandhi Sports Complex in Shimla

कुल्लू की सैंज घाटी के सुचैहण पंचायत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने भव्य तैयारियां कर रखी थी, लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री नहीं (CM Jairam Kullu tour canceled) पहुंचे. हिमाचल महिला आयोग (Himachal Commission for Women) की ओर से घरेलू हिंसा से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के हॉल में महिलाओं की रक्षा अधिनियम-2005 पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन (Program on Domestic Violence in hamirpur) किया गया. पढे़ं शाम 7 बजे तक की खबरें...

hindi news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 7, 2021, 7:03 PM IST

कुल्लू: देवता पुंडरीक ऋषि के देव रथ की प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कुल्लू की सैंज घाटी के सुचैहण पंचायत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने भव्य तैयारियां कर रखी थी, लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री नहीं (CM Jairam Kullu tour canceled) पहुंचे. हालांकि मुख्यमंत्री ने फोन से सैंज घाटी की जनता को संबोधित किया और घाटी की जनता को विश्वास दिलाया कि भारी बारिश के कारण अस्थाई हेलीपैड धंस रहा है. जिस कारण मैं आज आप सब लोगों व देवता पुंडरीक ऋषि से आशीर्वाद नहीं ले पाया हूं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे जल्द घाटी का दौरा करेंगे.

पीएम मोदी के दूसरे घर को रेल विस्तार का इंतजार, रेलवे नेटवर्क की कमी से रुकी विकास की रफ्तार

हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव तो हिमाचल के हिस्से आए, लेकिन रेल नेटवर्क का (railway network in Himachal Pradesh) विस्तार न होने से उद्योग जगत को ट्रांसपोर्टेशन का लाभ नहीं मिलेगा. यह तब है जब भाजपा के पितृ पुरुष और भारतीय राजनीति के सबसे चमकदार सितारों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना घर कहते थे. यही नहीं मनाली की प्रीणी में वाजपेयी जी की कोठी भी है. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं.

घरेलू हिंसा पर हमीरपुर में कार्यक्रम, हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हिमाचल महिला आयोग (Himachal Commission for Women) की ओर से घरेलू हिंसा से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के हॉल में महिलाओं की रक्षा अधिनियम-2005 पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन (Program on Domestic Violence in hamirpur) किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने की.

शिमला में इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज, 15 महाविद्यालयों की 62 छात्राएं ले रहीं भाग

शिमला के इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Sports Complex in Shimla) खेल परिसर (Inter College Boxing Competition Shimla) में मंगलवार से दो दिवसीय राजकीय कन्या महाविद्यालय लड़कियों की इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि खेल मैदानों के निर्माण से युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा एवं नशे से दूर रखने में सहायता मिलेगी.

Himachal Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावाना, इन इलाकों में रहेगा मौसम साफ

मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ (Clear weather in Himachal)रहने के बाद अब मौसम फिर बिगड़ने वाला है.मध्य व उच्च पर्वतीय हिस्सों में आठ और नौ दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई.वहीं, चार शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया. केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस (Keylong minimum temperature minus) पर पहुंच गया.

कुपोषण के खिलाफ जंग! कुपोषित बच्चों के लिए हिमाचल सरकार ने तैयार की एसओपी

कुपोषण के मामले में बेहतर काम करने वाले हिमाचल प्रदेश ने बच्चों में (Malnutrition among children of Himachal) कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए एसओपी (SOP for malnourished children in Himachal) तैयार की है.

नरेश चौहान का सरकार पर निशाना, पुलिस परिजनों पर बने मुकदमे वापस लेने की उठाई मांग

बिलासपुर में भाजपा के (Naresh Chauhan on JP Nadda) राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिला को रोकने और प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिजनों पर मामले बनाने पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने सरकार से तुरंत पुलिस (JP Nadda convey stopped Bilaspur) परिजनों पर बनाए गए मामले वापस लेने (cases against police families Bilaspur) की मांग उठाई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान का कहना है कि पुलिस जवान पहले ही मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रख चुके थे, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

Nauni university 11th convocation में राज्यपाल ने की शिरकत, बोले- तकनीकी विचार-विमर्श पर ध्यान देने की जरूरत

डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 11वें दीक्षांत समारोह (Nauni university 11th convocation) में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिरकत (Governor at the convocation in Nauni) की. दीक्षांत समारोह में 11 छात्रों को स्वर्ण पदक और 261 को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान दिए गए. इस दौरान राज्यपाल ने कार्यरक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में हमें अपने कार्यों में तेजी व गुणवत्ता लाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करना होगा. इसके लिए ई-शिक्षा तथा तकनीकी विचार-विमर्श पर ज्यादा ध्यान देनेकी जरूरत है.

NEET PG 2021: आईजीएमसी में डॉक्टरों की हड़ताल, नहीं चलेगी ओपीडी, मरीजों को होगी भारी परेशानी

आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर बुधवार को हड़ताल (IGMC resident doctors strike) पर रहेंगे. यह हड़ताल नीट-2021 पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी काे वापस लेने की मांग को लेकर की जा रही है. हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को अलावा मरीजों को किसी भी तरह की सेवाएं नहीं मिलेगी.

kullu Atal Tunnel: अटल टनल में टूटा 1 साल का ट्रैफिक रिकॉर्ड, नवंबर माह में गुजरे 1 लाख 2 हजार 920 वाहन

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली रोहतांग अटल टनल अब हिमाचल आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बन (Tourists First Choice) गई है. ऐसे में अटल टनल के जरिए लाहौल घाटी पहुंचने वाले वाहनों की संख्या (Vehicles Cross through atal Tunnel) भी हर माह हजारों में हो गई है. ऐसे में नवंबर माह में 1 लाख 2 हजार 920 वाहन सिर्फ एक माह में ही अटल टनल का दीदार (atal tunnel New attraction for tourist) कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : हिमाचल का गद्दी समुदाय जिसमें बसी है शुद्ध पहाड़ी संस्कृति, भेड़-बकरियां पालकर करते हैं गुजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details