हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Cement price hike in Himachal

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया (Himachal High Court orders the state government) है कि मेसर्स अडानी पावर लिमिटेड द्वारा जंगी-थोपन-पोवारी विद्युत परियोजना (Jangi Thopan Powari Power Project) के लिए जमा किए गए अग्रिम प्रीमियम की राशि को मंत्रिपरिषद के 4 सितंबर, 2015 को लिए गए निर्णय के अनुसार दो महीने की अवधि में वापस किया जाए. सीमेंट कंपनियां हिमाचल की धरती और पर्यावरण के बीच मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन हिमाचल के लोग महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर हैं. प्रदेश में पिछले चार माह में सीमेंट के दाम दो बार बढ़ाये जा चुके हैं. सीमेंट कंपनियों ने प्रदेश भर में सीमेंट के रेट 25 से 30 रुपये रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

top news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 20, 2022, 9:08 PM IST

हिमाचल की धरती-हिमाचल का पर्यावरण, फिर भी देवभूमि की जनता महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर:सीमेंट कंपनियां हिमाचल की धरती और पर्यावरण के बीच मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन हिमाचल के लोग महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर हैं. प्रदेश में पिछले चार माह में सीमेंट के दाम दो बार बढ़ाये जा चुके हैं. सीमेंट कंपनियों ने प्रदेश भर में सीमेंट के रेट 25 से 30 रुपये रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं. जयराम सरकार के सत्तासीन होते समय 2017 में हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था. तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम (Cement price hike in Himachal ) बढ़ चुके हैं.

सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात:सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.

हिमाचल में जल जनित रोगों के खिलाफ लड़ाई, वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवनधारा मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू:जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवन धार मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू (Water related diseases in Himachal) की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जीवनधारा योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट में जल जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की मदद से हिमाचल में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) में बेहतर काम हो रहा है.

डलहौजी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले- हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने पर बहाल होगी पुरानी पेंशन:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo) इन दिन डलहौजी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने जयराम सरकार पर निशाना (TS Singh Deo on jairam government) साधते हुए कहा कि, 'अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यहां कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन को बहाल करेगी. ताकि लाखों की संख्या में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा सके.'


धर्म परिवर्तन करने वालों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ: लाल सिंह आर्य:जो धर्म परिवर्तन कर अन्य धर्मों में जाते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने बुधवार को शिमला पहुंचने पर (Lal Singh Arya in shimla) कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते सबका विकास और सबका विश्वास संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. वह छुआछूत को समाप्त ही नहीं कर पाई है. जिसके कारण आज भी समाज में छुआछूत जैसी घटनाएं देखने को मिलती है. इस प्रकार की घटनाएं समाज में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समाज को मिलकर जागरूक करने की जरूरत है.

जयराम सरकार की लेटलतीफी की वजह से मंडी में रुके विकास कार्य: अनिल शर्मा:मंडी शहर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण (development works in Mandi) करते हुए पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनिल शर्मा अधिकारियों से कार्यों की प्रगति को लेकर रिपोर्ट ली. इस दौरान शहर में चल रहे विकास कार्यों में लेटलतीफी को लेकर उन्होंने जयराम सरकार पर जमकर निशाना (Anil Sharma attacks Jairam Government) भी साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि सीएम यदि चाहें तो मंडी शहर को चारों तरफ से चैनलाइज कर कई प्रकार के ढांचों का निर्माण किया जा सकता है.

हाईकोर्ट का आदेश, अडानी समूह को अदा करें जंगी थोपन प्रोजेक्ट की अग्रिम प्रीमियम राशि:हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया (Himachal High Court orders the state government) है कि मेसर्स अडानी पावर लिमिटेड द्वारा जंगी-थोपन-पोवारी विद्युत परियोजना (Jangi Thopan Powari Power Project) के लिए जमा किए गए अग्रिम प्रीमियम की राशि को मंत्रिपरिषद के 4 सितंबर, 2015 को लिए गए निर्णय के अनुसार दो महीने की अवधि में वापस किया जाए. न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने यह आदेश मेसर्स अडानी पावर लिमिटेड द्वारा दायर एक याचिका पर पारित किया है.

रिज को बचाने की कवायद शुरू, खुदाई से पहले काटे जा रहे पेड़, बढ़ेगा रिज का आकार:राजधानीशिमला केऐतिहासिक रिज मैदान के धंसे हिस्से को बचाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. धंसे हिस्से का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले रिज मैदान के आस पास बाधा बने पेड़ों को काटने का कार्य शुरू किया गया है. इसके लिए वन विभाग से मंजूरी मिल गई है. एक सप्ताह के भीतर पेड़ काटने के बाद खुदाई का कार्य आरंभ हो (SHIMLA RIDGE MAIDAN WORK START SOON) जाएगा. इसमें 14 पेड़ काटे जाने है. पेड़ों को काटने के अतिरिक्त यहां बिजली के खंबे भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किए जाएंगे. कार्य होने के बाद रिज का आकार भी बढ़ जाएगा.

लाहौल से दिल्ली बस सेवा शुरू, बीडीसी अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी:लाहौल स्पीति के जिस्पा से बुधवार को दिल्ली के लिए निगम की वोल्वो बस रवाना हो गई (DELHI TO LAHAUL BUS SERVICE STARTED) है. बस के रवाना होने पर ग्रामीणों ने उत्सव भी मनाया. बीडीसी अध्यक्ष ने इस बस को हरी झंडी दिखाई और लामाओं की मौजूदगी में बस की रवानगी पर मंत्रोच्चारण भी किया गया. ऐसे में अब देश की राजधानी दिल्ली से निगम की बस के माध्यम से पर्यटक लाहौल जिस्पा पहुंच सकेंगे. इस दौरान दारचा, जिस्पा व गेमुर के ग्रामीण भी मौजूद रहे. लग्जरी बस सेवा शुरू होने के चलते ग्रामीणों ने उत्सव मनाकर खुशियां मनाई.

हमीरपुर में कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी वजह:भोरंज थाना में तैनात एक ड्राइवर कॉन्स्टेबल ने सल्फास निगलकर (police constable commits suicide in hamirpur) आत्महत्या कर ली है. बुधवार सुबह राजेश नाम के कॉन्स्टेबल का शव उसके क्वार्टर से मिला. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें घरेलू विवाद को आत्महत्या की वजह बताया गया है, साथ ही उसकी मौत के बाद किसी पर कोई कार्रवाई न किए जाने की बात भी लिखी गई है.

ये भी पढ़ें:70 लाख आबादी, 40 हजार किमी लंबी सड़कें और 19 लाख वाहन, गाड़ियों के बोझ तले कराह रहा हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details