हिमाचल की धरती-हिमाचल का पर्यावरण, फिर भी देवभूमि की जनता महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर:सीमेंट कंपनियां हिमाचल की धरती और पर्यावरण के बीच मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन हिमाचल के लोग महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर हैं. प्रदेश में पिछले चार माह में सीमेंट के दाम दो बार बढ़ाये जा चुके हैं. सीमेंट कंपनियों ने प्रदेश भर में सीमेंट के रेट 25 से 30 रुपये रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं. जयराम सरकार के सत्तासीन होते समय 2017 में हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था. तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम (Cement price hike in Himachal ) बढ़ चुके हैं.
सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात:सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.
हिमाचल में जल जनित रोगों के खिलाफ लड़ाई, वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवनधारा मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू:जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवन धार मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू (Water related diseases in Himachal) की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जीवनधारा योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट में जल जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की मदद से हिमाचल में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) में बेहतर काम हो रहा है.
डलहौजी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले- हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने पर बहाल होगी पुरानी पेंशन:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo) इन दिन डलहौजी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने जयराम सरकार पर निशाना (TS Singh Deo on jairam government) साधते हुए कहा कि, 'अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यहां कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन को बहाल करेगी. ताकि लाखों की संख्या में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा सके.'
धर्म परिवर्तन करने वालों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ: लाल सिंह आर्य:जो धर्म परिवर्तन कर अन्य धर्मों में जाते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने बुधवार को शिमला पहुंचने पर (Lal Singh Arya in shimla) कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते सबका विकास और सबका विश्वास संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. वह छुआछूत को समाप्त ही नहीं कर पाई है. जिसके कारण आज भी समाज में छुआछूत जैसी घटनाएं देखने को मिलती है. इस प्रकार की घटनाएं समाज में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समाज को मिलकर जागरूक करने की जरूरत है.