हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 pm - himachal today news

विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी मोदी और अपने शीर्ष नेताओं के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस और वे क्यों नहीं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में विकास कार्य किया है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. सुन्नी से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है. लड़की की उम्र 14 साल है. पढ़ें शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें ......

top 10 news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 6, 2021, 6:57 PM IST

BJP मोदी के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर क्यों नहीं- विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के पक्ष में विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसपर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं, इन सवालों का जवाब देते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में विकास कार्य किया है.

घुमारवीं में सड़कों की हालत पर समीक्षा, मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने शिकायतों को भी सुना

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले लिंक रोड की व्यवस्था को सुधारकर उन्हें भी पक्का किया जाएगा. एक अहम योजना बनाई गई ,ताकि ग्रामीण लोगों को सड़क की कोई समस्या नहीं आए.

शिमला: सुन्नी से नाबालिग लड़की लापता, तलाश में जुटी पुलिस

सुन्नी से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है. लड़की की उम्र 14 साल है. जानकारी के अनुसार लड़की 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और उसके बाद से घर वापस नहीं आई. लड़की के पिता ने सुन्नी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है

गीत के माध्यम से वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि, विक्रमादित्य ने होली लॉज में किया लॉन्च

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सिंगर शशि चौहान एक गाना तैयार किया है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने होली लॉज में गाना लॉन्च किया. इस गीत में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों को बताया गया.

शारदीय नवरात्र: हिमाचल के इस मंदिर में आने से ठीक होती है आंखों की रोशनी! श्रद्धालु चढ़ाते हैं सोने के नेत्र

श्री नैना देवी मंदिर में माताजी के दो चमत्कार आज भी विद्यमान हैं जिनमें पहला माताजी का चमत्कार प्राचीन हवन कुंड है. कहते हैं कि यह हवन कुंड दुनिया का पहला हवन कुंड हैं जो ज्वलंत हैं जिसमें सब कुछ बीच में ही समा जाता है शेष निकालने की जरूरत नहीं पड़ती जितना मर्जी हवन करते जाओ शेष बीच में ही समा जाता है.

बीवी-बच्चों की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा UP के बरेली का दयाराम

उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी कामगार दयाराम पिछले एक माह से अपनी बीवी व बच्चों की तलाश के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. दयाराम का कहना है कि बीती 6 सितंबर से उसकी पत्नी 3 बच्चों सहित लापता हो गई है और काफी तलाश के जाने के बावजूद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को उसकी पत्नी बच्चों सहित जन्मदिन की पार्टी में गई थी और उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. कालाअंब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की गई. मगर अभी तक पुलिस को भी किसी तरह की कामयाबी उनको ढूंढने में नहीं मिली है.

MLA राजीव बिंदल ने IIM धौलाकुआं का किया निरीक्षण, बोले- हिमाचल के लिए गौरव की बात

हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को आईआईएम धौलाकुआं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थान पूरे हिमाचल के लिए सम्मान और गौरव का विषय हैं. आईआईएम करीब 4 सौ करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है.

नालागढ़ में किसानों ने धान खरीदी शुरू करने की सरकार से की मांग, ये दी चेतावनी

नालागढ़ अनाज मंडी में किसानों ने सरकार से धान खरीदी शुरू करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर धान खरीदी जल्द शुरू नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार! नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध

7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य पर माता श्री नैना देवी के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, नवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जिन श्रद्धालुओं ने कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगाई है या फिर जिनकी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव हो उन्हें ही माता के दर्शनों के लिए कोलां वाला टोबा से आगे प्रवेश करने की अनुमति होगी.

बीजेपी सरकार से मोह भंग, उपचुनाव में जनता देगी जवाब: विनय कुमार

उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. विपक्ष और विपक्ष के नेता दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार (Shri Renukaji Assembly Constituency MLA Vinay Kumar) ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता महंगाई से त्रस्त है. प्रदेश में चारों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें: दिलचस्प: हिमाचल के प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिए बैंगन और हरी मिर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details