मणिकर्ण के कालगा गांव में 3 मकान जलकर राख, प्रशासन मौके पर
मणिकर्ण घाटी के कालगा गांव में आग लग गई. वहीं,आग के कारण तीन मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता कर रहा.वहीं, उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद करेगा.
बाज नहीं आ रहे तस्कर! शिमला में 2 अलग-अलग मामलों में करीब 700 ग्राम चरस बरामद
सोमवार देर शाम शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर चरस की खेप पकड़ी है. गौरतलब है कि शिमला में आए दिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रहे हैं. बावजूद इसके नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, दोनों मामलों में पुलिस इन आरोपियों से यह पूछताछ करेगी कि वह चरस कहां से लाए हैं और कहां बेचनी था.
जनहित के मुद्दों को अनदेखा कर भाजपा धर्म-जाति के नाम पर लड़ती आई है चुनाव: नरेश चौहान
कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या आसमान छू रही महंगाई है, लेकिन प्रदेश सरकार इस समस्या पर चर्चा न करके जनता के बीच जाकर लोगों को गुमराह कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि जयराम सरकार 4 सालों में 22 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. यह पैसा कहां खर्च किया गया है इस पर सरकार श्वेत पत्र जारी करें.
HRTC कर्मचारी प्रदेश में अब नहीं करेंगे हड़ताल, त्योहारी सीजन में लोगों का सफर होगा आसान
सचिवालय में परिवहन सचिव जे.सी शर्मा और ईडी एचआरटीसी सहित अन्य अधिकारियों के साथ जेसीसी पदाधिकारियों की बैठक में मांगों को लेकर सहमति बनी और यह फैसला लिया गया है कि अब कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जाएंगे. मासिक वेतन को लेकर परिवहन सचिव जे.सी शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वास्त किया है कि पहले की तरह मासिक वेतन 1 तारीख को आएगा.
ढालपुर में धूमधाम से निकली जलेब, 4 देवताओं ने लिया भाग
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के चौथे दिन भी भगवान नरसिंह की जलेब धूम धाम से निकाली गई. राजा की चांननी से यह जलेब शुरू की गई और कॉलेज गेट, कला केंद्र के पीछे से होते हुए जलेब के द्वारा पूरे शहर की परिक्रमा की गई.
ये भी पढ़ें :स्कूलों में फैलता कोरोना! हिमाचल में 232 स्कूली छात्र संक्रमित, फिर भी कम नहीं हुई बच्चों की संख्या