हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्फ्यू: सिरमौर में टाइमपास हेल्पलाइन योजना शुरू, सुझाव देकर पाएं इनाम

सिरमौर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान एक टाइमपास हेल्पलाइन योजना शुरू की है, जिसके तहत आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं कि घर में कैसे समय का सदुपयोग किया जा सकता है. सबसे अच्छा सुझाव देने वाले को जिला प्रशासन की तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा.

Timepass helpline Nahan
डॉ. आरके परूथी

By

Published : Mar 30, 2020, 11:01 AM IST

नाहन: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कें पूरी तरह से सुनसान और बाजार बंद पड़े हैं. लोग घरों में ही कैद हैं. सरकार व जिला प्रशासन लगातारलोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है, ताकि मुश्किल की इस घड़ी को आमजन के सहयोग से टाला जा सके.

सिरमौर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान एक टाइमपास हेल्पलाइन योजना शुरू की है, जिसके तहत आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं कि घर में कैसे समय का सदुपयोग किया जा सकता है. सबसे अच्छा सुझाव देने वाले को जिला प्रशासन की तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा. लोग अपने सुझाव सिरमौर पुलिस व डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर भेज सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, उपायुक्त लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी कर रहे हैं. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने एक टाइमपास हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन से लोग अपने सुझाव भेजें कि घरों में रहकर कैसे समय का सदुपयोग किया जा सकता है. जो भी अच्छा सुझाव आएगा, उसे सम्मानित किया जाएगा. उपायुक्त ने लोगों से एक बार फिर आग्रह करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:सिरमौर की सीमाओं पर क्वारंटाइन केंद्र तैयार, कालाअंब-पांवटा साहिब में 800 बेड की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details