हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में दो दिन में तीन सड़क हादसे, हादसों में 3 की मौत - पांवटा साहिब न्यूज

पांवटा में दो दिनों में तीन बड़े हादसों में 3 लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करवा कर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया है. मामले की पुष्टि पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एस एम ओ संजीव सहगल ने की है.

Three people died on road accident in Paonta sahib
फोटो

By

Published : Oct 26, 2020, 8:01 PM IST

पांवटा साहिबः पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है. दो दिनों में तीन बड़े हादसों में 3 लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करवा कर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया है. मामले की पुष्टि पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एसएमओ संजीव सहगल ने की है.

बता दें कि रविवार को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में एक माइनिंग गार्ड अजय शर्मा को एक लोडेड ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम कर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया.

वीडियो

वहीं, दूसरा मामला गिरीपार क्षेत्र का है. जहां पर जाखना गेस्ट हाउस के पास एक बोलेरो लगभग 800 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. युवक की पहचान नाम गुलाब सिंह निवासी चियोग गांव के रूप में हुई थी.

इसके अलावा तीसरा मामला पांवटा साहिब के शम शेरपुर का है. जहां एक महिला कूड़ा कूड़ेदान में फेंकने जा रही थी, तभी एक बुलेट चालक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में हादसे में 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

वहीं, पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि तीनों मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब गंभीरता से रणनीति बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details