हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब यमुना बैरियर के समीप मजदूरों के तीन मोबाइल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब यमुना बैरियर (yamuna Barrier) के समीप टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस (town and country planning office) के करीब सो रहे प्रवासी मजदूरों का तीन मोबाइल चोरी (three mobile theft of laborers) हो गया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी चेक रही है.

three-mobiles-theft-of-laborers-near-paonta-sahib-yamuna-barrier
फोटो.

By

Published : Nov 22, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 11:09 AM IST

पांवटा साहिब:शहर के यमुना बैरियर (yamuna Barrier) के पीछे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस (town and country planning office) के नीचे पार्क का निर्माण कर रहे प्रवासी मजदूरों (Migrant labour) के तीन मोबाइल चोरी (three mobile theft of laborers) होने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है.

इस बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान निवासी मजदूर कैलाश बताया की रविवार की आधी रात जब वह अपने कमरे में सो रहे थे. कुछ देर बाद जब उनकी आंख खुली तो उनके तीनों मोबाइल फोन कमरे में नहीं थे. फोन की कीमत करीब 30 से 35 हजार बताई जा रही है. काफी खोजबीन के बाद जब मोबाइल नहीं मिला तो भुक्तभोगी ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत (mobile theft complaint) स्थानीय पुलिस से की.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें करीब साढ़े 12 बजे एक युवक मजदूरों के मोबाइल उठाते हुए नजर आ रहा है. फुटेज में चोरी करने वाले युवक का चेहरा साफ नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि यमुना बैरियर (yamuna Barrier) के करीब दिन-रात पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. उनसे महज 10 मीटर की दूरी पर चोर कैसे इस घटना को अंजाम दे गए.


वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें एक युवक इस घटना को अजाम देते हुए नजर आ रहा है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डबल इंजन अब रिपेयर लायक भी नहीं बचा, अगले साल कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च होगी: अग्निहोत्री

Last Updated : Nov 22, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details