नाहन:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में सिरमौर जिले की 3 होनहार बेटियों ने भी स्थान (Nahan girls in merit) बनाया. 2 छात्राएं निजी स्कूल व 1 सरकारी स्कूल की छात्रा शामिल है. तीनों बेटियों की कामयाबी पर जहां स्कूल प्रबंधन खुश है. वहीं, इनके परिवार भी गर्व महसूस कर रहे है.
डॉक्टर बनना चाहती आस्था:दरअसल 10वीं की बोर्ड मेरिट सूची में जिला सिरमौर से छठवें स्थान पर कैरियर एकेडमी स्कूल नाहन की छात्रा आस्था चौहान ने बाजी मारी. आस्था ने 688 अंक प्राप्त किए. आस्था प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी.आस्था के पिता दलीप सिंह चौहान लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता, जबकि माता ग्रहणी है.आस्था चौहान अभी चंडीगढ़ में मेडिकल की पढ़ाई कर रही ,ताकि डॉक्टर बनकर वह लोगों की सेवा कर सके.
अवनी का भी डॉक्टर बनने का टारगेट:वहीं ,बोर्ड की मेरिट सूची में 8वें स्थान पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां की अवनी कौशिक रही. अवनी कौशिक ने 686 अंक प्राप्त किए. अवनी वर्तमान में नाहन कैरियर अकेडमी में जमा एक की छात्रा है, जोंकि मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. अवनी की माता अनुराधा शर्मा टीचर, जबकि पिता विनय कौशिक डॉक्टर हैं. अवनी भी डॉक्टर बनना चाहती है.डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां की प्रधानाचार्य शालिनी कांत ठाकुर ने बोर्ड की सूची में आने पर अवनी व स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी है.
प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती प्रगति: दूसरी तरफ बोर्ड में 10वें स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडियाघाट की प्रगति रही. प्रगति ने 684 अंक प्राप्त किए. प्रगति किसान परिवार की बेटी है. स्कूल से घर जाने के बाद खेती-बाड़ी में अपने माता पिता का हाथ बटाती है. प्रगति के पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बेटी स्कूल से आने के बाद खेती-बाड़ी व घर के कार्य में अपनी माता का भी हाथ बटाती है. भविष्य में वह अध्यापक व प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. अभी वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. बता दें कि इससे पहले जमा दो की बोर्ड परीक्षा में भी मेरिट सूची में जिला सिरमौर के 6 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें : HP Board 10th Result: ग्रामीण डाक सेवक की बेटी बनी स्टेट टॉपर, डॉक्टर बनना चाहती है प्रियंका