हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

International Shri Renuka Ji Fair: दूसरे दिन एकादशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान - श्री रेणुका जी मेला के दूसरे दिन दंगल का आयोजन

कादशी के पावन अवसर अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला (International Shri Renuka Ji Fair) 2021 के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका जी झील में आस्था की डुबकी लगाई. दूसरे दिन आयोजित दंगल में चंडीगढ़ के अमित विजेता बने. वहीं, इस दंगल में पटियाला के अजय ने दूसरा स्थान हासिल किया.

second day of International Shri Renuka Ji Fair
एकादशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान.

By

Published : Nov 14, 2021, 10:22 PM IST

नाहन: अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला (International Shri Renuka Ji Fair) 2021 के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका जी झील में एकादशी के पावन अवसर पर शाही स्नान किया. रेणुका जी में न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों से भी भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने स्नान करने पहुंचे.

पवित्र रेणुका झील में सुबह करीब 4 बजे से शाही स्नान शुरू हुआ, जिसके बाद भारी संख्या में लोग शाही स्नान करने पहुंचे. दिनभर रेणुका झील में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. ऐसी मानयता है कि आज के दिन रेणुका झील में स्नान करने से व्यक्ति को पाप से मुक्ति मिलती है. श्रद्धालु कई पीढ़ियों से एकादशी के दिन स्नान करने रेणुका जी पहुंच रहे हैं. मेले के दूसरे दिन रेणुका जी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रेणुका व भगवान परशुराम के मंदिर (Temple of Lord Parshuram) में शीश नवाया.

वहीं, मेले के दूसरे दिन आयोजित दंगल में चंडीगढ़ के अमित विजेता बने. इस अवसर पर मेला अधिकारी व तहसीलदार संगडाह आत्माराम नेगी ने विजेता को 31,000 रुपये के नकद इनाम से सम्मानित किया. इस दंगल में दूसरा स्थान पटियाला के अजय ने प्राप्त किया, जिन्हें श्री रेणुका जी विकास बोर्ड की ओर से 15,000 रुपये का नकद इनाम दिया गया. इस दंगल में 70 जोड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और हजारों दर्शकों का मनोरंजन किया.

ये भी पढ़ें:हार पर मंथन करेगी भाजपा, सोमवार को चंडीगढ़ में होगी कोर BJP ग्रुप की बैठक

बता दें कि प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शनिवार, 13 नवंबर को सिरमौर में अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ किया. सीएम ने भगवान परशुराम (Lord Parshuram) की पालकी को कंधा भी दिया. श्री रेणुका जी (Shri Renuka JI) और भगवान परशुराम के मिलन को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम मेले में उमड़ पड़ा. यह अंतरराष्ट्रीय मेला 19 नवंबर तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:सतीवाला में सीएम जयराम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के लिए काम नहीं घोटाला ही उपलब्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details